सोशल मीडिया पर एक शख्स द्वारा एक बच्चे को बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि “एक हिंदू अपने बच्चे को पड़ोसी मुसलमान के यहां छोड़कर गया तो उसने बच्चे को पीट पीट कर उससे अल्लाह पाक कहने के लिए कहा”.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. यह वीडियो पाकिस्तान के कराची का है, जहां एक शख्स ने नींद में खलल पड़ने की वजह से अपने ही बच्चे की बेरहमी से पिटाई की थी. बाद में पुलिस ने उक्त शख्स को गिरफ्तार कर लिया था.
वायरल वीडियो में काफ़ी हिंसक और विचलित करने वाले दृश्य हैं, इसलिए हम उनके बारे में यहां लिख पाने में असमर्थ हैं.
ट्विटर पर यह वीडियो एक ख़ास कैप्शन के साथ वायरल है, जिसमें लिखा हुआ है “बताया जा रहा कि हिन्दू ने अपने पड़ोसी मुसलमान के घर अपने बेटे को छोड़ बाहर किसी जरूरी काम से गया। यह जिहादी बच्चे को पीट पीटकर अल्लाह पाक कहलवा रहा है। अगर घटना सत्य है। तो जानकारी साक्षा करें। जिससे इस जिहादी पर कार्यवाही कराई जा सके।”.
वहीं फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इससे जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट पाकिस्तानी न्यूज़ आउटलेट arynews की वेबसाइट पर मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद था.
6 जुलाई 2022 को arynews की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पाकिस्तान के कराची शहर के ओरंगी टाउन का है, जहां 3 जुलाई को इस्माइल नाम के एक व्यक्ति ने सिर्फ़ नींद में खलल पड़ने पर अपने 8 वर्षीय बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इस्माइल की पत्नी जमीला ने ही इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था और बाद में पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराई थी.
जमीला ने अपने पति के ऊपर उसे और उसके तीनों बच्चों के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया था. हालांकि पुलिस जमीला की शिकायत पर इस्माइल को गिरफ्तार भी करने पहुंची थी, लेकिन इस्माइल पुलिस के पहुंचने से पहले भी फ़रार हो गया था.
जांच में हमें पाकिस्तानी न्यूज़ आउटलेट 24newshd.tv की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वही सब जानकारियां मौजूद थी जो ऊपर मौजूद है. साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया था कि पुलिस ने बाद में इस्माइल को गिरफ्तार कर लिया था.
इसी दौरान हमें arynews की वेबसाइट पर प्रकाशित एक अन्य रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में इस्माइल के गिरफ्तार होने की ख़बर थी और साथ ही इसमें इस्माइल की तस्वीर भी मौजूद थी.