फैक्ट चेक

ऑपरेशन सिंदूर: गाजा पर इजरायली हमले का वीडियो पाकिस्तान का बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल 2025 में गाजा के एक स्कूल में हुई इजरायली बमबारी से मची अफरा-तफरी का है जहां शरणार्थी रुके हुए थे.

By -  Rohit Kumar |

8 May 2025 6:11 PM IST

Operation Sindoor Video of Israeli attack on Gaza viral as Pakistani

सोशल मीडिया पर गाजा के एक स्कूल पर इजरायली बमबारी के बाद मची अफरा-तफरी का वीडियो पाकिस्तान पर भारत के एक्शन के गलत दावे से वायरल है. 

बूम ने जांच में पाया कि इजरायल ने 3 अप्रैल 2025 को गाजा सिटी के अल-तुफ्फा (Al-Tuffah) इलाके में स्थित दर अल-अरकम (Dar al-Arqam) स्कूल में बमबारी की थी, जिसमें 27  से अधिक लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. वीडियो इसी हमले से मची तबाही के बाद का है. 

पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने मंगलवार देर रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. इसके बाद 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने भी ड्रोन और मिसाइलों से भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम और काउंटर-यूएएस ग्रिड ने विफल कर दिया.

रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. इसी के साथ मंत्रालय ने नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में 16 नागरिकों की मौत की पुष्टि की.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को हैशटैग ऑपरेशन सिंदूर के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'तबाही का दूसरा नाम भारतीय सेना हैं. घर में घुसकर मारा है कब्र तुम्हारी खोदी हैं. दिल्ली की गद्दी पर बैठा बाप तुम्हारा मोदी है.'

(आर्काइव लिंक)


फैक्ट चेक

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो अप्रैल 2025 में गाजा सिटी के अल-तुफ्फा इलाके में स्थित दर अल-अरकम स्कूल में हुई इजरायली बमबारी से मची अफरा-तफरी का है. 

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर इसी घटना के अलग-अलग एंगल वाले कई वीडियो मिले. अप्रैल 2025 में एक्स पर शेयर किए एक वीडियो के कैप्शन में बताया गया, 'इस वीडियो फुटेज में गाजा में दर अल-अरकम स्कूल के भीतर विस्थापित फिलिस्तीनियों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली नरसंहार के बाद का मंजर दिखाया गया है.'

इसी तरह इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक अन्य वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'एक भयावह नरसंहार, अल-तुफ्फा मोहल्ले में स्थित दर अल-अरकम स्कूल पर हुई बमबारी के बाद के शुरुआती क्षण, जिसमें 29 लोग शहीद हो गए और दर्जनों घायल हुए. 

इससे संकेत लेकर संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. अल जजीरा की 3 अप्रैल 2025 की रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल भी शामिल हैं.


द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, 3 अप्रैल 2025 को गाजा सिटी के अल-तुफ्फा इलाके स्थित दर अल-अरकम स्कूल में इजरायल ने बमबारी की थी, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हो हुए थे. मृतकों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे. गाजा में यह स्कूल विस्थापित नागरिकों के लिए शरणार्थी स्थल था.

Associated Press, बीबीसी और मीडिल ईस्ट मॉनीटर की रिपोर्ट में भी इस हमले की जानकारी दी गई है.

Tags:

Related Stories