लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला की शादी के बीच सोशल मीडिया पर गलत दावा वायरल है कि उन्होंने एक मुस्लिम लड़के से शादी की है. यूजर्स सोशल मीडिया पर अंजली बिरला की शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उनके पति मुस्लिम समुदाय से हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. अंजली बिरला की शादी जिनसे हुई है उनका पूरा नाम अनीश राजानी है जो एक सिंधी हिंदू परिवार से आते हैं. अनीश राजानी के पिता नरेश राजानी कोटा के बड़े बिजनेसमैन हैं. वह मंदिर निर्माण और सनातन धर्म के उत्थान से जुड़े कामों के लिए जाने जाते हैं.
गौरतलब है कि बीते 12 नवंबर को ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला की शादी अनीश राजानी से कोटा में हुई थी. शादी के अगले दिन 13 नवंबर को रिसेप्शन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अंजली बिरला की शादी के वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि ने मुस्लिम लड़के अनीश से शादी की और पूरी पार्टी “बटेंगे तो कटेंगे” पर महाराष्ट्र में चुनाव का बिगुल फूंक रही है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी यह वायरल है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक: अंजली बिरला के पति अनीश राजानी सिंधी हिंदू हैं
ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला की शादी एक मुस्लिम से होने का दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है.
बूम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए जब इससे जुड़ी कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें इससे संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट मिली.
न्यूज वेबसाइट AajTak की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी एक सिंधी हिंदू परिवार से आते हैं और कोटा में व्यवसायी हैं. अनीश राजानी के पिता नरेश राजानी की गिनती कोटा के प्रखर हिंदूवादी उद्योगपति के रूप में होती है. अनीश के पिता नरेश राजानी मंदिर निर्माण और सनातन धर्म के उत्थान से जुड़ें कामों के लिए जाने जाते हैं.
न्यूज वेबसाइट NDTVRajasthan की रिपोर्ट के मुताबिक, अंजली बिरला और अनीश राजानी बचपन के दोस्त हैं और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ाई करते थे. इस रिपोर्ट के मुताबिक, अनीश राजानी का परिवार ऑयल बिजनेस से जुड़ा है. इसके अलावा अनीश राजानी वर्तमान में रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, AKR ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड नामक पांच कंपनियों के निदेशक भी हैं.
इसके अलावा न्यूज वेबसाइट DainikBhaskar, Zee News, News18 Hindi, Hindustan ने भी अंजली बिरला की शादी की खबरें प्रकाशित की थीं और अनीश राजानी के सिंधी हिंदू परिवार का बताया.
साथ ही पूर्व सांसद और बीजेपी नेता हरि मांझी ने भी एक्स पर पोस्ट कर अंजली बिरला के पति के मुस्लिम होने की अफवाह को गलत बताया. उन्होंने अपने पोस्ट में अंजली बिरला की शादी का कार्ड भी शेयर किया था जिसमें अनीश राजानी के पिता का नाम नरेश जी राजानी और माता का नाम सिमरन जी राजानी लिखा हुआ है.
इसके अलावा हमें अंजली बिरला के पति अनीश राजानी का इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट भी मिला, जहां उन्होंने अपना नाम 'अनीश' लिखा था, ना कि 'अनीस'. 'अनीस' नाम अक्सर मुस्लिम समुदाय के लोग इस्तेमाल करते हैं. हम गोपनीयता की रक्षा के लिए उनका अकाउंट स्टोरी में नहीं लगा रहे हैं.
कौन हैं अंजली बिरला
कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली बिरला वर्तमान में रेल मंत्रालय में भारतीय रेलवे लेखा सेवा अधिकारी हैं. साल 2019 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और उनका चयन भारतीय रेलवे लेखा सेवा के लिए हुआ था. अंजली बिरला दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं.
बता दें कि बूम ने पहले भी अंजली बिरला के बारे में वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया था जिसमें झूठा दावा किया गया था कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए बिना ही इसे पास कर लिया है.