सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करते युवाओं का एक वीडियो वायरल है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में नेपाल के जेन-जी प्रोटेस्ट की तरह एक प्रदर्शन की शुरुआत हो गई है. वायरल वीडियो में प्रदर्शन करते युवाओं को देखा जा सकता है, प्रदर्शनकारी युवकों को भवन पर लगे चैनल गेट को तोड़ते हुए देखा जा सकता है.
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो राजस्थान के सीकर में स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध प्रदर्शन का है. छात्रसंघ चुनाव बहाली समेत 16 मांगों को लेकर छात्रों ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया था.
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बिहार में प्रदर्शन के दावे से कई असंबंधित वीडियो वायरल हो रहे हैं.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'अभी नेपाल के जैसे हमारे बिहार, मुजफ्फरपुर में भी प्रदर्शन चालू हो गया है, चलो बिहारियों तैयार हो जाओ लड़ने के लिए.' आर्काइव लिंक
इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
राजस्थान के सीकर का वीडियो
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फेसबुक पर जुलाई 2025 में अपलोड किया गया वीडियो मिला. कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो राजस्थान के सीकर में स्थित शेखावटी विश्वविद्यालय का है. छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग और फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया था.
वायरल वीडियो में दिख रहे भवन और उसकी कलर थीम शेखावटी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई तस्वीर से मेल खा रही है.
शेखावटी विश्वविद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन का वीडियो
संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें स्थानीय खबरों से जुड़े यूट्यूब चैनल खबर गवाह 2.0 पर 28 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के नेतृत्व में सीकर के शेखावटी विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन का आयोजन हुआ था. छात्रों ने विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को बहाल किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था.
एनडीटीवी राजस्थान की 28 जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने छात्रसंघ चुनाव करवाने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय के मेन गेट के चैनल गेट को बंद कर दिया गया था. जब प्रदर्शनकारी छात्र वहां पहुंचे तो चैनल गेट बंद होने से विद्यार्थियों का आक्रोश और बढ़ गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने मुख्य भवन के चैनल गेट को तोड़ दिया और अंदर घुस गए.


