फैक्ट चेक

लखनऊ में सपा नेता द्वारा आत्मदाह के प्रयास का पुराना वीडियो गलत दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 10 मार्च 2022 का है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के दौरान पार्टी की हार से निराश सपा नेता ने आत्मदाह का प्रयास किया था.

By -  Shivam Bhardwaj |

21 May 2025 5:57 PM IST

Old video of SP leader goes viral with claim of him burning while burning PM Modis effigy

सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के नेता का आत्मदाह के प्रयास का एक वीडियो वायरल है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि सपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने गए थे लेकिन खुद ही जल गए. 

वायरल वीडियो में कपड़ों में आग लगने के बाद खुद को आग से बचाते हुए एक शख्स को देखा जा सकता है. 

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो मार्च 2022 का है, सपा नेता नरेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के दौरान पार्टी की हार से निराश होकर लखनऊ में विधानसभा के गेट-1 के सामने भाजपा कार्यालय के निकट खुद को आग लगा ली थी. 

फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "UP के कानपुर में लाल टोपे वाले सपाई का खुद ही पुतला जल गया होता, चले थे मोदी का पुतला जलाने."



आर्काइव लिंक


फैक्ट चेक

वायरल दावे की जांच के लिए हमें संबंधित कीवर्ड से यूट्यूब पर सर्च करने पर वायरल वीडियो से संबंधित वीडियो रिपोर्ट मिली.




रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 मार्च 2022 को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना के दौरान भाजपा की जीत से निराश होकर सपा नेता नरेंद्र सिंह ने लखनऊ में विधानसभा गेट-1 के सामने भाजपा कार्यालय के निकट आत्मदाह का प्रयास किया. इसके बाद उन्हें लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

आजतक की 10 मार्च 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर से समाजवादी पार्टी के नेता नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की जीत से दुःखी होकर लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय के सामने आग लगा ली थी. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर आग को बुझाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. 

ईटीवी भारत की 10 मार्च 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, सपा नेता नरेंद्र सिंह को श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर ईवीएम में खराबी करने का आरोप लगाया. 

हमें सपा नेता नरेंद्र सिंह के फेसबुक अकाउंट पर भी यह वीडियो मिला. उन्होंने 2 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने दावा किया कि 10 मार्च 2022 को उन्होंने ईवीएम का विरोध करते हुए खुद को आग लगा ली थी. 

Tags:

Related Stories