HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राजस्थान में वायुसेना के विमान हादसे से जोड़कर पुरानी और असंबंधित तस्वीरें वायरल

बूम ने पाया कि पहली तस्वीर ओडिशा में करीब 10 साल पहले हुए एक विमान हादसे से जुड़ी है. वहीं दो अन्य तस्वीरें साल 2023 की अलग-अलग घटनाओं की हैं.

By -  Jagriti Trisha |

10 July 2025 6:36 PM IST

राजस्थान के चुरू में 9 जुलाई को वायुसेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर घटना से जोड़कर क्षतिग्रस्त विमानों की कुछ असंबंधित तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

कई मीडिया आउटलेट ने भी इन असंबंधित तस्वीरों को हादसे से जुड़ी खबरों के साथ प्रकाशित किया है.

बूम ने फैक्ट चेक किया तो पाया कि तीनों तस्वीरें पुरानी हैं और अलग-अलग विमान हादसों से जुड़ी हैं.

गौरतलब है कि 9 जुलाई को भारतीय वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षक विमान चुरू के रतनगढ़ के पास नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गई. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

पहली क्षतिग्रस्त एयरक्राफ्ट की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर खूब वायरल है. इसके कैप्शन में इसे राजस्थान विमान हादसे से जोड़ा गया है. (आर्काइव लिंक)

जनसत्ता, न्यूज 24, दैनिक भास्कर और न्यूज 18 जैसे न्यूज आउटलेट ने भी राजस्थान हादसे से संबंधित अपनी खबरों में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया है. 

दूसरी वायरल तस्वीर एक कोलाज है, जिसमें एक तस्वीर में एक क्षतिग्रस्त विमान नजर आ रहा है. दूसरी तस्वीर में भारी संख्या में भीड़ किसी घटनास्थल के इर्दगिर्द खड़ी दिख रही है. एक्स-फेसबुक यूजर के अलावा प्रभात खबर जैसे न्यूज आउटलेट ने भी इस कोलाज को अपनी खबर में प्रकाशित किया है. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला

जांच के दौरान हमने पाया कि यह तस्वीरें पुरानी हैं इनका हालिया चुरू विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है.

1. पहली तस्वीर 2015 की है

रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर के साथ फर्स्टपोस्ट और टेलीग्राफ की 4 जून 2015 की रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में पीटीआई के हवाले से बताया गया कि 3 जून को ओडिशा के मयूरभंज जिले के बारीपदा में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस दुर्घटना में दो पायलट घायल हो गए थे.

रिपोर्ट में वायुसेना के एक आधिकारी के हवाले से कहा गया, प्रशिक्षण विमान कलाईकुंडा एयरबेस से नियमित उड़ान पर था और करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद हादसे का शिकार हो गया. हालांकि पायलट सचिन महाजन और सिद्धार्थ बाहर निकलने में कामयाब रहे. स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें कलाईकुंडा ले जाया गया.

तकनीकी खराबी के कारण हुआ था हादसा

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सूरत मलिक के हवाले से कहा गया कि यह विमान हादसा संभवतः तकनीकी खराबी के कारण हुआ था.

इसकी तस्वीर हमें गेटी इमेजज की वेबसाइट पर भी मिली, जिसका क्रेडिट एएफपी को दिया गया था. इसके डिसक्रिप्शन में भी बताया गया कि 3 जून 2015 को मयूरभंज जिले के एक धान के खेत में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान (A3492) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वायरल तस्वीर में भी क्षतिग्रस्त विमान पर यह नंबर अंकित है.


2. कोलाज में मौजूद पहली तस्वीर मई 2023 की है

रिवर्स इमेज सर्च के जरिए कोलाज की पहली तस्वीर हमें बिजनेस स्टैंडर्ड, जनसत्ता, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हिंदू की मई 2023 में प्रकाशित हुई न्यूज रिपोर्ट में मिली.

रिपोर्ट के मुताबिक, 8 मई 2023 को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के डबली इलाके में भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में विमान के पायलट सुरक्षित बच निकले लेकिन तीन नागरिकों की मौत हो गई.

श्रीगंगानगर स्थित सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरने के करीब पंद्रह मिनट ही यह हादसा हो गया. इस घटना को लेकर भारतीय वायुसेना ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया था कि मिग-21 विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के कारणों की जांच के लिए एक इंक्वारी कमिटी गठित की गई है.

एक अन्य पोस्ट में वायुसेना ने इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि भी की थी. न्यूज एजेंसी एनएनआई के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इस घटना से संबंधित वीडियो देखा जा सकता है.

कोलाज की दूसरी तस्वीर जनवरी 2023 में मध्यप्रदेश में हुए एक विमान हादसे से जुड़ी है

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से कोलाज वाली दूसरी तस्वीर हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की 29 जनवरी 2023 की एक रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, 28 जनवरी को मध्यप्रदेश के मुरैना के पास वायुसेना के दो विमान, सुखोई 30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.

आजतक की रिपोर्ट में बताया गया कि विमान का मलबा मुरैना और राजस्थान के भरतपुर में मिला. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. इसमें एक विंग कमांडर हनुमंत राव सारथी की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में रक्षा विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया कि दोनों विमानों के बीच संभवतः हवा में टक्कर हुई थी. इस संबंध में न्यूज 18 के फेसबुक पेज पर एक वीडियो देख सकते हैं, जिसमें वायरल तस्वीर वाले विजुअल मौजूद हैं. भारतीय वायुसेना के एक्स पर भी इस दुर्घटना से संबंधित पोस्ट देखा जा सकता है.



Tags:

Related Stories