फैक्ट चेक

इफ्तार पार्टी में शामिल राजनाथ सिंह की वायरल तस्वीर पुरानी है

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर 2016 की है, जब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के दिलकुशा गार्डन स्थित दरगाह हजरत कासिम में 20 जून 2016 को आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे.

By - Jagriti Trisha | 8 April 2024 4:05 PM IST

इफ्तार पार्टी में शामिल राजनाथ सिंह की वायरल तस्वीर पुरानी है

सोशल मीडिया पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर वायरल है. वायरल तस्वीर एक इफ्तार पार्टी की है, जिसमें राजनाथ सिंह भी शामिल हैं. यूजर्स इसे भ्रामक दावों के साथ शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर 20 जून 2016 की है, जब लखनऊ के दिलकुशा गार्डन स्थित हजरत कासिम शहीद रहमतुल्ला की दरगाह पर इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ था. इस इफ्तार पार्टी में राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव शरीक हुए थे .

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की फर्जी और भ्रामक खबरें खूब शेयर की जा रही हैं. इस कड़ी में यह तस्वीर हमारे सामने है. आपको बताते चलें कि देशभर में 19 अप्रैल से लोकसभा के चुनाव शुरू होंगे, जिनके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव की गहमागहमी के बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की करीब 8 साल पुरानी यह तस्वीर शेयर की जा रही है. एक्स पर INDIA_Alliance नाम के यूजर अकाउंट ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'इधर राजनाथ सिंह जी इफ्तार पार्टी के मजे लूट रहे हैं, उधर BJP IT Cell वाले बेचारे हिंदू-मुस्लिम करने में लगे पड़े हैं!!' 


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फेसबुक पर भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ एक यूजर ने लिखा, 'बेचारे अंधभक्त बिना फालतू में मरे जाते हैं, हिंदू मुस्लिम करते-करते और इधर राजनाथ सिंह कुछ और ही कर रहे हैं.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.


फैक्ट चेक

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हमें 20 जून 2016 की अमर उजाला की एक गैलरी रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर लखनऊ के हजरत कासिम दरगाह में आयोजित इफ्तार पार्टी की है. इसमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती अन्य तस्वीरें भी देखी सकती हैं.


(अमर उजाला में 20 जून 2016 को प्रकाशित गैलरी रिपोर्ट से ली गई तस्वीर)

हमें न्यूज एजेंसी एएनआई यूपी/उत्तराखंड के एक्स हैंडल पर भी इस इफ्तार पार्टी से संबंधित 20 जून 2016 को पोस्ट की गईं कुछ तस्वीरें मिलीं. इस पोस्ट में बताया गया था कि तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में हजरत कासिम की दरगाह पर चादर चढ़ाई और इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.

पोस्ट का आर्काइव लिंक.

आगे और जानकारी के लिए हमने इससे संबंधित कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. 20 जून 2016 की हिंदुस्तान की रिपोर्ट में भी बताया गया कि केंद्रीय मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह हजरत कासिम दरगाह पर आयोजित रोजा इफ्तार में शामिल हुए थे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव भी मौजूद थीं.   

आपको बताते चलें कि तब राजनाथ सिंह देश के गृह मंत्री हुआ करते थे, वर्तमान में वह केंद्रीय रक्षा मंत्री हैं. समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव अभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मनमुटाव के बाद उन्होंने साल 2022 में सपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था.

Tags:

Related Stories