HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

डोनाल्ड ट्रंप के साथ पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट की पुरानी तस्वीर हालिया बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर साल 2020 की है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेयर डे के मौके पर व्हाइट हाउस में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट को वैदिक पाठ के लिए आमंत्रित किया था.

By - Jagriti Trisha | 8 Nov 2024 2:16 PM IST

सोशल मीडिया पर पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट और डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ट्रंप के आमंत्रण पर उन्होंने व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ किया. बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि साल 2020 की है.

गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 के परिणाम आ चुके हैं. रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे. उन्होने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को पीछे छोड़ते हुए 295 इलेक्टोरल वोट हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं कमला हैरिस के हिस्से 226 वोट्स आए हैं.

बता दें कि अमेरिका में 50 राज्यों को मिलाकर कुल 538 इलेक्टोरल वोट होते हैं. राष्ट्रपति का चुनाव जीतने के लिए 270 वोटों की आवश्यकता होती है.

परिणामों की घोषणा के बाद से ही भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स इससे संबंधित तमाम भ्रामक खबरें भी साझा कर रहे हैं. संबंधित फैक्ट चेक यहां पढ़ सकते हैं.

फेसबुक पर इसे शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट जी व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ करते हुए. डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

यह पुरानी तस्वीर समान दावे से बूम को उसके टिपलाइन नंबर पर भी मिली.




फैक्ट चेक: वायरल तस्वीर 2020 की है

संबंधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें साल 2020 की कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीरें मौजूद थीं.

8 मई 2020 की एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल प्रेयर डे के मौके पर व्हाइट हाउस के रोज गार्डेन में न्यू जर्सी स्थित मंदिर बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट समेत अन्य धर्मों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था. इस दौरान पंडित ब्रह्मभट्ट ने वैदिक पाठ किया, जिसमें कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की गई.



गेटी इमेजेज की वेबसाइट पर भी संबंधित तस्वीरें देखी जा सकतीं हैं. इसके अनुसार तस्वीरें 7 मई 2020 की हैं, तब नेशनल डे ऑफ प्रेयर सर्विस के अवसर पर पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में बात रख रहे थे.


सीएनएन-न्यूज 18 के यूट्यूब चैनल पर भी इस पाठ का वीडियो मौजूद है. 8 मई 2020 को अपलोड किए गए इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी बताया गया कि डोनाल्ड ट्रंप के आमंत्रण पर हिंदू पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट ने व्हाइट हाउस में वैदिक पाठ किया.

Full View


इसके अतिरिक्त, उस समय बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने अपनी वेबसाइट पर भी इससे संबंधित कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और इसके साथ-साथ इवेंट के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी थी.



आपको बताते चलें कि बीएपीएस मंदिर न्यू जर्सी के रॉबिंसविले में स्थित है, जो भारत के बाहर यानी विदेशों में सबसे बड़े स्वामीनारायण मंदिरों में से एक है.



Tags:

Related Stories