HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

ममता बनर्जी के हालिया एक्सीडेंट से जोड़कर शेयर की जा रही तस्वीर पुरानी है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हालिया एक्सीडेंट से जोड़कर दो तस्वीरों का एक कोलाज भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. बूम ने पाया कि उनमें से एक तस्वीर जनवरी, 2024 की है.

By - Jagriti Trisha | 17 March 2024 9:38 AM GMT

सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दो तस्वीरों का एक कोलाज उनके हालिया एक्सीडेंट से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

आपको बताते चलें कि 14 मार्च को मुख्यमंत्री बनर्जी अपने ट्रेड मिल पर वाक करते हुए गिर गईं, इसकी वजह से उनको गंभीर चोटें आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद उनको कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया. तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल से  इस घटना की जानकारी दी गई. इसी घटना से जोड़कर यह तस्वीर वायरल है. 

वायरल कोलाज की एक तस्वीर में ममता बनर्जी अस्पताल के बेड पर हैं, इसमें उनके माथे के ठीक बीच में चोट लगी है, जिससे खून भी बह रहा है. दूसरी तस्वीर में बनर्जी माथे की साइड में बैंडेज लगाए दिख रहीं हैं. यूजर्स इन दोनों तस्वीर को एक ही एक्सीडेंट का बताकर भ्रामक दावों के साथ शेयर कर रहे हैं कि ममता बनर्जी चोट का दिखावा कर रही हैं. 



बूम ने अपनी जांच में पाया कि इनमें से पहली तस्वीर ममता बनर्जी के हालिया एक्सीडेंट की है. वहीं दूसरी तस्वीर बनर्जी के जनवरी में हुए एक्सीडेंट की है. इसी साल की 24 जनवरी को ममता पश्चिम बंगाल के बर्धमान से कोलकाता लौट रही थीं और उनके काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई थी. एक्सीडेंट से बचाने के क्रम में अचानक ब्रेक लेने की वजह से उनके माथे पर चोट लग गई थी.

फेसबुक पर इस कोलाज को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आज सुबह की तस्वीर Mamata Banerjee को परसों चोट लगी थी बीच में, आज पट्टी किनारे पर दिख रही है क्या चक्कर है विशेषज्ञ कृपा प्रकाश डालें Narendra Kumar Singh.'


आर्काइव लिंक.

 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एक्स पर भी यह कोलाज इन्हीं मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया गया है.


आर्काइव लिंक.

बूम को यह तस्वीर इन्हीं दावों से वेरीफाई करने के रिक्वेस्ट के साथ टिपलाइन पर भी प्राप्त हुई.




फैक्ट चेक

पहली तस्वीर 14 मार्च के एक्सीडेंट की है 

वायरल दावों की सच्चाई जानने के लिए हमने ममता बनर्जी के एक्सीडेंट से जुड़े कुछ कीवर्ड्स सर्च किए. इसके जरिए हमें पहली तस्वीर से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिले,14 मार्च की आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड मिल से गिरने की वजह से ममता बनर्जी के माथे पर चोट आई है. इस रिपोर्ट में पहली तस्वीर से मिलती तस्वीर देखी जा सकती है.

बंगाली मीडिया आउटलेट आनंदबाजार के 14 मार्च की एक रिपोर्ट में बताया गया कि बनर्जी को SSKM अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अपने आवास पर लौट आई हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि चोट के कारण ममता बनर्जी के माथे पर चार टांके लगे हैं.

तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर घटना से संबंधित पोस्ट देखी जा सकती है.

माथे की साइड में लगी बैंडेज वाली दूसरी तस्वीर जनवरी 2024 की है

आगे हमने दूसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया, इसके जरिए हमें के NDTV आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 25 जनवरी का अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल तस्वीर से मिलते-जुलते विजुअल्स देखे जा सकते हैं.

Full View


इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार 24 जनवरी को बर्दवान से कोलकाता लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इससे उनके सिर में हल्की चोट भी आई. उन्होंने कहा कि सही समय पर हैंड ब्रेक लगाने के कारण वह बच गईं. पुलिस इस मामले की जांच करेगी. 

आगे घटना के बारे में और जानकारी के लिए हमने कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स की तलाश की. 24 जनवरी के हिंदुस्तान टाइम्स बांग्ला और 26 जनवरी के आनंदबाजार के अनुसार, इस दुर्घटना के बारे में बोलते हुए ममता ने बताया कि 'बर्दमान से लौटते हुए जो हादसा हुआ वो काफी भयानक था. कार लगभग 200 किलोमीटर की रफ्तार से आ रही थी. दुर्घटना से बचाने के लिए हैंड ब्रेक लगाना पड़ा. अचानक ब्रेक लगने की वजह से मेरा सर डैशबोर्ड पर लग गया जिसकी वजह से चोट आई.'

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने राजभवन के सामने एक प्रेस कांफ्रेस भी किया था. इस कांफ्रेस के वीडियो में बनर्जी के माथे की साइड में लगा बैंडेज देखा जा सकता है.

Full View

  

इन तथ्यों से यह साफ है कि वायरल कोलाज की एक तस्वीर ममता बनर्जी के 24 जनवरी के एक्सीडेंट की है. इसका हालिया दुर्घटना से कोई संबंध नहीं है.

Related Stories