HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भारत-अफगानिस्तान का झंडा लिए फैंस की तस्वीर चैंपियंस ट्रॉफी की नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान मुंबई में आयोजित अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान की है.

By -  Anmol Alphonso |

1 March 2025 11:41 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के तहत लाहौर में अफगानिस्तान-इंग्लैंड के मैच के दौरान कुछ अफगानी समर्थकों ने भारतीय तिरंगा भी लहराया. 

वायरल तस्वीर में एक फ्लेक्स बैनर को देखा जा सकता है, जिसमें दाहिनी ओर अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज और बाईं ओर तिरंगा नजर आ रहा है. दर्शक दीर्घा में कुछ समर्थक इस फ्लेक्स को लेकर खड़े हैं. 

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के दौरान मुंबई में आयोजित ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के मैच के दौरान की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले कराची स्थित राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय ध्वज न होने का मुद्दा गर्माया था. इसके बाद 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के ओपनिंग मैच के दौरान स्टेडियम में भारत का झंडा भी देखा गया.

वहीं 22 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें पाकिस्तान के दो अधिकारी एक दर्शक से तिरंगा छीनते और उसे कॉलर से घसीटते हुए दिखाई दिए. 

फेसबुक पेज से तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, ' भारत-अफगानिस्तान, आज मैच के दौरान लाहौर में भारतीय झंडे और अफगानिस्तान के झंडे के साथ अफगानिस्तान के फैंस'



आर्काइव लिंक

फैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर आईसीसी पुरुष वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेटियम में खेले गए अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की है. 

वायरल तस्वीर में बाएं कोने पर हमें आईसीसी पुरुष विश्वकप भारत 2023 का लोगो दिखाई दिया. 

 इससे हमें इस तस्वीर के आईसीसी पुरुष विश्वकप 2023 से संबंधित होने की आशंका हुई. 

वायरल तस्वीर के रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमें एक्स पर 7 नवंबर 2023 को पोस्ट किए गए बैनर की हूबहू तस्वीर मिली. तस्वीर के साथ बताया गया है कि यह तस्वीर अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान की है. 

सर्च के दौरान हमें यूट्यूब पर भी वायरल तस्वीर के विजुअल वाला यह वीडियो मिला. वीडियो 7 नवंबर 2023 को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का है. 

Tags:

Related Stories