HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

वायरल वीडियो में चक्कर खाकर गिरते वृद्ध की मृत्यु नहीं हुई है

सोशल मीडिया पर दावा वायरल है कि चक्कर खाकर गिरते दिख रहे वृद्ध की मृत्यु हो गयी है |

By - Saket Tiwari | 5 Jan 2021 1:51 PM GMT

'किसान आंदोलन में कैमरे पर लाइव दम तोड़ा बुजुर्ग किसान ने' इस दावे के साथ एक परेशान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है | वीडियो में आप एक बुज़ुर्ग सिख व्यक्ति को लड़खड़ा कर गिरते हुए देख सकते हैं |

इस वीडियो को उनके जीवन के अंतिम पलों के रूप में शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उनकी मृत्यु हो गयी है |

बूम ने पाया कि वीडियो में दिख रहे शख़्स का नाम इक़बाल सिंह है | उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था और अभी उनका इलाज़ अमृतसर में जारी है | वे ज़िंदा हैं |

वीडियो को शेयर करते हुए नेटिज़ेंस उनकी मौत पर शोक जता रहे हैं और कह रहे हैं कि एक और प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गयी है | रिपोर्ट्स के मुताबिक़ चल रहे किसान आंदोलन में अब तक कम से कम 60 किसानों की मौत हो गयी है जिनमे से कई दिल्ली की ठिठुरा देने वाली ठण्ड के कारण हुई हैं |

किसानों के साथ केंद्र की अगली बैठक 8 जनवरी को; जाने आज क्या हुआ

फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं | एक यूज़र ने इसी वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है: "किसान आंदोलन के दौरान कैमरे के सामने ही लाइव दम तोड़ दिया बुजुर्ग किसान ने । 1 डिग्री तापमान की सर्दी और ऊपर से बारिश किस तरह से किसान वहां पर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इस तानाशाह सरकार को जरा शर्म नहीं आ रही। ना जाने कितनी और बलि चाहिए पूंजीपतियों की गुलाम इस सरकार को"

ऐसी ही कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें |




'बापू सूरत सिंह' की पुरानी तस्वीर हुई फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान इक़बाल सिंह, 77, के रूप में की जिन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था और अब वे अमृतसर में इलाज करवा रहे हैं |

उनके भांजे अमनदीप सिंह के मुताबिक़ इक़बाल सिंह प्रदर्शन स्थल पर तीन दिनों तक थे जब ये हादसा हुआ | हमनें इसके बाद कीवर्ड्स खोज की और गगनदीप सिंह नामक चंडीगढ़ के एक पत्रकार द्वारा ट्वीट किया हुआ एक वीडियो पाया |

यह ट्वीट उन्होंने 3 जनवरी 2021 को किया था एवं डिस्क्रिप्शन में लिखा था, "प्रदर्शन स्थल पर एक किसान ढह गया। वह अभी स्थिर स्थिति में है, लेकिन उसके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं जो इस ठंड के मौसम में विरोध कर रहे हैं #farmerprotest #farmers #istandwithfarmers".

गगनदीप सिंह ने उनके रेस्क्यू होने पर एक तस्वीर भी पोस्ट की |

गगनदीप सिंह के द्वारा पोस्ट किए एक वीडियो के ज़रिए हम लवप्रीत सिंह पाब्ला, हड्डियों के एक डॉक्टर एवं प्रदर्शन स्थल पर फर्स्ट ऐड की सेवा देने वाले व्यक्ति, तक पहुंचे | बूम ने पाब्ला से संपर्क किया |

बूम से बात करते हुए पाब्ला ने बताया की इक़बाल सिंह को 3 जनवरी को करीब 11:30 बजे चक्कर आया था | "इक़बाल, मुस्लिम फेडरेशन द्वारा लगाए जा रहे लंगर की ओर जा रहे थे | वे बाहर ही बैठे थे पर बारिश के कारण वे आश्रय ढूंढने जा रहे थे | वह इसी दौरान एक बैरिकेड के पास और हमारे टेंट के करीब गिर गए | वीडियो में हमारी एम्बुलेंस और टेंट दिखाई देता है | उन्हें मैंने और मेरे एक सहयोगी ने उठाया और टेंट में लेकर आये | हमनें उन्हें फर्स्ट ऐड दिया, ब्लड प्रेशर चेक किया और उनके रिश्तेदारों को खबर दी | करीब दो घंटों में उनके रिश्तेदार आये और उन्हें अमृतसर ले गये |"

बूम ने इक़बाल सिंह के भांजे अमनदीप सिंह से भी संपर्क किया | "मेरे मामा को गंभीर हार्ट अटैक आया था और उनका इलाज़ अमृतसर में जारी है | वह अभी ठीक हैं | उनके मृत्यु की खबर ग़लत है," अमनदीप ने कहा |

Related Stories