सोशल मीडिया पर ट्रेन के कोच के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यात्रियों की भयानक भीड़ नज़र आ रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का उसी दिन का है जब वह ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को दुर्घटना से कुछ समय पहले का बताकर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 05 मई 2023 का है जबकि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त 02 जून 2023 को शाम के समय हुई थी.
गैरतलब है कि ओडिशा के बालासोर इलाके में शुक्रवार (02 जून ) शाम को दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 275 लोगों की जान चली गयी और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर कर बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकराने से हुआ. हादसाग्रस्त ट्रेन के डिब्बे एक अन्य ट्रेन जो बगल से गुजर रही थी, उससे भी टकरा गए. इस प्रकार इसकी वीभत्सता और बढ़ गयी. इसी सन्दर्भ में वीडियो को दुर्घटना से पहले का बताते हुए वायरल किया जा रहा है.
ट्विटर पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दुर्घटना से कुछ देर पहले की वीडियो है ये जिसको पैसेंजर ने अपने दोस्तों को शेयर किया था लगता है सरकार और मीडिया मौतों की सही जानकारी छिपा रही हैं? किराया बढ़ाने के बाद ऐसी सुविधा दे रही है रेलवे? सरकार ने ऐसे हालात बना दिए है?.'
अन्य यूज़र ने भी इस वीडियो को दुर्घटना से पहले का बताकर शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने ट्विटर पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो सिद्धांत कुमार पांडा (sidhant Kumar panda ) नामक एक यूज़र का 05 मई 2023 का ट्वीट मिला. ट्वीट में संलग्न वीडियो बिलकुल वायरल वीडियो के समान था. यूज़र के अनुसार यह वीडियो कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) के स्लीपर कोच का है.
ट्वीट का कैप्शन है, "12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस (स्लीपर कोच) का ये हाल है. कृपया आवश्यक कार्यवाही करें. हममें से हर कोई जिसके पास कन्फर्म सीटें हैं, बहुत कष्ट उठा रहा है. मेरा पीएनआर 6318071331 है." यूज़र ने ट्वीट के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल इंडिया, आईआरसीटीसी और रेलवे सुरक्षा बल को टैग करते हुए मदद मांगी थी.
इस ट्वीट के जवाब में रेल सेवा और खुदरारोड डिविजनल रेलवे मैनेजर ने ट्वीट करते हुए शिकायत को हल करने का आश्वासन दिया. इस सम्बन्ध में खुदरारोड डिविजनल रेलवे मैनेजर ने ट्रेन में मौजूद टीटीई को शिकायत को हल करने को कहा है और रेलवे सुरक्षा बल को टैग करते हुए इस मामले का संज्ञान लेने को भी कहा.
इसके बाद हमें सिद्धांत कुमार पांडा का इसी ट्वीट के थ्रेड में 04 जून 2023 का ट्वीट मिला. पांडा ने ट्वीट में लिखा, "मैं सुरक्षित हूं. मैंने कुछ दिन पहले इस ट्रेन से यात्रा की थी. मैं सभी को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."
बूम ने और अधिक स्पष्टता के लिए सिद्धांत कुमार पांडा से संपर्क किया है, जबाव आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा.
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार 04 जून 2023 की रिपोर्ट के में चश्मदीदों के हवाले से लिखा है कि घटना से पहले ट्रेन भरी हुई थी. रिपोर्ट में बताये गए एक यात्री के मुताबिक,'अत्यधिक भरी होने के कारण उन्हें खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी. S3 कोच पूरी तरह फुल था सिर्फ खड़े होने की ही जगह थी. सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे. भीड़ होने के कारण कुछ लोग फ्लोर पर ही लेते हुए थे.' ट्रेन में अत्यधिक भीड़ का कारण दिहाड़ी मजदूरों का आना-जाना बताया गया है.