HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: जम्मू में लैंडस्लाइड के दावे से नार्वे का वीडियो वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि लैंडस्लाइड का यह वीडियो 2020 का और नॉर्वे के Alta शहर का है.

By -  Jagriti Trisha |

1 Sept 2025 4:25 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों से लगातार फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की खबरें आ रही हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर लैंडस्लाइड का एक वीडियो वायरल है, जिसे जम्मू का बताया जा रहा है.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि यह वीडियो नार्वे के अल्टा (Alta) शहर का है. साल 2020 में हुए इस भूस्खलन में करीब आठ घर नॉर्वेजियन सागर (Norwegian Sea) में बह गए थे.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह जम्मू के रियासी में हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. वहीं रामबन में बादल फटने की घटना में पांच लोगों की जान चली गई. मौसम विभाग ने कठुआ, डोडा, उधमपुर और रियासी समेत जम्मू संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स (आर्काइव लिंक) और फेसबुक (आर्काइव लिंक) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लैंडस्लाइड के इस पुराने वीडियो को शेयर करते हुए यूजर लिख रहे हैं कि यह नजारा जम्मू का है. वायरल वीडियो क्लिप में जमीन का एक हिस्सा खिसककर पानी में गिरता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें कुछ घर भी बहते देखे जा सकते हैं.

पड़ताल में क्या मिला

वीडियो की जांच करने पर हमने पाया कि यह साल 2020 में नार्वे में हुई घटना का वीडियो है. इसका जम्मू-कश्मीर में आई हालिया प्राकृतिक आपदा से कोई संबंध नहीं है.

1. नॉर्वे के Alta में 2020 में हुई थी यह घटना

रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें साल 2020 में हुई इस घटना से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट मिलीं. The Irish Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना 3 जून 2020 की है, जहां नार्वे के Alta स्थित Kråkneset क्षेत्र में भीषण भूस्खलन में आठ घर समुद्र में समा गए थे. रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल देखे जा सकते हैं.

2. एक स्थानीय ने किया था वीडियो को रिकॉर्ड

तब न्यूयॉर्क टाइम्स, द गार्डियनएनबीसी न्यूजएसोसिएटेड प्रेसबीबीसी न्यूज और टेलीग्राफ जैसे न्यूज आउटलेट ने भी घटना से संबंधित खबरें प्रकशित की थीं. खबरों में इस वीडियो का क्रेडिट स्थानीय निवासी Jan Egil Bakkedal को दिया गया था. इसके अलावा रिपोर्ट में घटना पर Bakkedal का बयान भी मौजूद है.

Full View


Bakkedal के मुताबिक घटना के समय वह सैंडविच बना रहे थे तभी उन्हें एक तेज आवाज सुनाई दी, उनको अहसास हुआ कि यह लैंडस्लाइड है. वे दौड़कर बाहर आए और आर्कटिक नॉर्वे के पास स्थित एक पहाड़ी से इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. इस लैंडस्लाइड में उत्तरी नॉर्वे के समुद्र तट पर स्थित आठ घर पानी में बह गए. Bakkedal अपनी जान बचाने के लिए पास की पहाड़ियों की ओर भागे, उन्होंने देखा कि उनका 19 साल पुराना एक घर भी लैंडस्लाइड की चपेट में आ चुका था.

रिपोर्ट में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया गया कि यह भूस्खलन करीब 650 से 800 मीटर चौड़ा और 40 मीटर ऊंचा था. इसमें एक कार बह गई लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. समुद्र में एक कुत्ता फंस गया था पर वो भी तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया.

उस दौरान वहां इसके बाद भी कई छोटे भूस्खलन हुए थे जिसके चलते आस-पास के घरों को अस्थायी रूप से खाली कराना पड़ा था. Bakkedal के फेसबुक पेज पर इस घटना से जुड़ी और वायरल वीडियो से मिलती-जुलती 3 जून 2020 की पोस्ट की गई एक तस्वीर देखी जा सकती है.



Tags:

Related Stories