बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह कर रहे हैं कि सीबीआई लालू यादव को जानबूझ कर तंग कर रही है. यूजर इसे हालिया वीडियो बताते हुए कह रहे हैं कि लगता है कि नीतीश कुमार इस बार भी पलटी मार देंगे.
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो कि अगस्त 2023 का है. उस समय नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे, तब बिहार में जेडीयू-आरजेडी की सरकार थी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उप-मुख्यमंत्री थे.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
वायरल वीडियो में एक पत्रकार नीतीश कुमार से सवाल करते हैं कि सीबीआई लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई है. इस पर नीतीश कुमार कहते हैं, ‘वो तो ऐसे ही बेचारे को जानबूझ करके तंग करता है. देखते नहीं है कि जो सेंटर में आजकल हैं सबको तंग ही कर रहे हैं. किसी को छोड़ रहा है… सबको तंग कर रहा है’.
एक्स पर एक यूजर (आर्काइव लिंक) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘नीतीश कुमार बीजेपी की पोल खोल रहे हैं. बिहार के राजनीति में तूफान आने वाला है. लालू यादव जी के खिलाफ चल रहे केस को नीतीश कुमार जी ने कहा कि बीजेपी वाले झूठ में ही फंसा रहे हैं. मुझे तो लगता है कि चाचा पलटी मार देंगे. आप लोगों को क्या लगता है?’
इंस्टाग्राम पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.
पड़ताल में क्या मिला:
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो क्लिप के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें लाइव सिटीज के यूट्यूब चैनल पर 25 अगस्त 2023 को शेयर की गई यह मूल वीडियो क्लिप मिली.
इसी से संकेत लेकर हमने अगस्त 2023 की संबंधित मीडिया रिपोर्ट देखीं तो पाया कि यह वीडियो बीपी मंडल की जंयती समारोह कार्यक्रम के दौरान का था. हमें लाइव सिटीज पर इसका पूरा वीडियो भी मिला.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट में इस बयान के बारे में लिखा गया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत रद्द कराए जाने को लेकर सीबीआई द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब उनकी प्रतिक्रिया पूछी गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें (लालू यादव) जानबूझ कर तंग किया जा रहा है.
दरअसल सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के चारा घोटाले (दुमका, चाईबासा, डोरंडा, देवघर कोषागार) से संबंधित चार मामलों में लालू प्रसाद को जमानत देने के आदेश को चुनौती दी थी, जिस पर 25 अगस्त 2023 को सुनवाई होनी थी.
इसी संबंध में पत्रकारों ने नीतीश कुमार से यह सवाल पूछा था. इकॉनोमिक्स टाइम्स ने भी इसे रिपोर्ट किया था.
आपको बता दें कि उस समय (अगस्त 2023) नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा थे. अगस्त 2022 में उन्होंने बीजेपी से अलग होकर राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. तब तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया था. लाइव सीटिज की वीडियो रिपोर्ट में नीतीश के साथ तेजस्वी यादव को भी देखा जा सकता है. इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी 2024 में नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे.


