HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कनाडा में खालिस्तानियों की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो न्यूयॉर्क का है

बूम ने पाया कि यह वीडियो न्यूयार्क का है, जब सितंबर 2024 में नासाउ काउंटी में कुछ खालिस्तानी समर्थक पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.

By -  Rohit Kumar |

20 Jun 2025 4:47 PM IST

हाल ही में संपन्न हुए G7 समिट के बीच सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल हुआ. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि G7 के दौरान खालिस्तानियों पर कार्रवाई की गई.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सितंबर 2024 का है जब न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर एक खालिस्तानी समर्थक को अरेस्ट किया गया था.

कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कनाकास्किस में 15 से 17 जून 2025 के बीच  G7 समिट का आयोजन हुआ. इसमें सदस्य देशों- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूके और यूएस के प्रमुखों के अलावा EU के प्रतिनिधि आंतोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी भाग लिया. इसके साथ ही कुछ आमंत्रित अतिथि जैसे ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन और भारत की ओर से पीएम मोदी भी इस शिखर सम्मेलन में शामिल हुए.

सोशल मीडिया पर दावा क्या है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स पर यह वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि कनाडा में G7 समिट से पहले खालिस्तानियों की पिटाई होने लगी. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला?

बूम को वायरल वीडियो से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं, जिनमें बताया गया कि यह वीडियो अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए एक विरोध प्रदर्शन का है. 

1. वीडियो सितंबर 2024 न्यूयॉर्क का है

रिवर्स इमेज सर्च से हमें Economic Times की वेबसाइट पर 23 सितंबर 2024 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक विजुअल भी है. रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान एक खालिस्तानी प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार किया गया था. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि उस समय पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर थे और न्यूयार्क के नासाउ कोलेजियम में भारतीय-अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उनकी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह गिरफ्तारी की गई थी.

रिपोर्ट में बताया गया कि प्रदर्शनकारी खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े थे. खालिस्तानी समर्थक भड़काऊ प्रचार सामग्री का प्रदर्शन कर रहे थे, जिसे नासाउ काउंटी पुलिस ने हटा दिया था. प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन के लिए निर्धारित फ्री स्पीच जोन में भेज दिया था. 

2. न्यूज रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल मौजूद

संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई वीडियो रिपोर्ट मिली. इनमें वायरल वीडियो वाले विजुअल भी शामिल हैं. 

3. G7 समिट के दौरान कनाडा में विरोध प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक G7 समिट के दौरान कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने पीएम मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था और भारतीय तिरंगे का अपमान भी किया था.

इसके अलावा हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें यह दावा किया गया हो कि पीएम मोदी की इस हालिया यात्रा के दौरान कनाडा में किसी खालिस्तानी प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार किया गया.




Tags:

Related Stories