HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

नेपाल में हुए प्रदर्शन का वीडियो लद्दाख का बताकर वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो नेपाल में हुए जेन जी प्रदर्शन के दौरान का है, जहां प्रदर्शनकारियों ने 9 सितंबर को चितवन स्थित जिला प्रशासन कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की थी.

By -  Jagriti Trisha |

30 Sept 2025 4:26 PM IST

लद्दाख में हुए हालिया प्रदर्शन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बड़ी संख्या में लोग एक प्रशासनिक भवन में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं. यूजर इस वीडियो को लद्दाख का बता रहे हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ गलत दावा किया जा रहा है. यह वीडियो नेपाल के जेन जी प्रदर्शन से जुड़ा है, जहां 9 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने चितवन स्थित जिला प्रशासन कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की थी.

बता दें कि 10 सितंबर से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और छठी अनुसूची में शामिल करने जैसी मांगों को लेकर सोनम वांगचुक समेत कई लोग अनशन पर बैठे थे. इसी बीच 24 सितंबर को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई.

इस दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में अब तक 44 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है, वहीं सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में ले लिया गया है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

फेसबुक समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर नेपाल में हुए प्रदर्शन के इस वीडियो को लद्दाख आंदोलन का बता रहे हैं और लिख रहे हैं कि 'ये नेपाल नहीं लद्दाख है...सरहदें बदलती हैं, संघर्ष नहीं....'

वीडियो में भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एक प्रशासनिक भवन परिसर में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

वीडियो में दिखाई दे रहे संकेतों और जियो-लोकेशन की जांच के बाद हमने पाया कि वायरल वीडियो नेपाल का है.

वीडियो में मौजूद हैं संकेत

वीडियो की शुरुआत में एक विवरण प्लेट दिखाई देता है, जिस पर नेपाल का राष्ट्रीय झंडा मौजूद है. इसके अलावा पास स्थित जिला प्रशासन भवन पर भी नेपाल का झंडा लहराते हुए देखा जा सकता है. इसमें विवरण प्लेट और प्रशासनिक भवन पर लिखी गई चीजें नेपाली भाषा में हैं. इन संकेतों से स्पष्ट होता है कि वीडियो नेपाल का है.

हमने पाया कि विवरण प्लेट पर ‘जिल्ला प्रशासन कार्यालय चितवन' लिखा हुआ है. यहां से संकेत लेते हुए हमने गूगल मैप पर 'जिला प्रशासन कार्यालय चितवन' की खोज की तो पाया कि यह नेपाल में स्थित है. इसके स्ट्रीट व्यू में वायरल वीडियो वाली वही बिल्डिंग देखी जा सकती है.

Full View


जेन जी प्रदर्शन के दौरान का है वीडियो 

नेपाली भाषा में संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें नेपाल स्थित प्राइम ब्राडकास्टिंग मीडिया नाम के यूट्यूब चैनल पर 9 सितंबर 2025 का अपलोड किया एक वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो के विजुअल के साथ-साथ प्रदर्शनकारियों की प्रतिक्रियाएं भी शामिल थीं. इसके नेपाली डिस्क्रिप्शन में लिखा गया था, 'चितवन में जिला प्रशासन कार्यालय एक क्षण में जलकर खाक हो गया.'

वीडियो में रिपोर्टर को भी यह बताते हुए सुना जा सकता है कि चितवन जिला प्रशासन कार्यालय परिसर पर विद्यार्थियों का कब्जा हो गया और उन्होंने कार्यालय की टेबल, कुर्सी समेत कई सामानों को आग लगा दी.

नेपाली आउटलेट काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, चितवन जिले में प्रदर्शनकारियों ने 9 सितंबर 2025 को जिला प्रशासन कार्यालय और उससे सटे चुनाव कार्यालय में आग लगा दी थी.



Tags:

Related Stories