फैक्ट चेक

महाकुंभ में सोने का हार चोरी होने के गलत दावे से हरदोई का वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो दिसंबर 2024 को हरदोई में हुई घटना का है. इस घटना का महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है.

By -  Shivam Bhardwaj |

28 Jan 2025 6:42 PM IST

फैक्ट चेक : महाकुंभ में महिला का हार चोरी

महाकुंभ में महिला का डेढ़ लाख रुपये का हार चोरी होने के दावे से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वीडियो में रोती हुई एक महिला कह रही है कि उसका हार कोई लेकर चला गया.

15 सेकंड के इस क्रॉप्ड वीडियो को महाकुंभ में हार चोरी होने के दावे से वायरल किया जा रहा है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई का है. घटना का प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है. 

फेसबुक यूजर ने 15 सेकंड के क्रॉप्ड वीडियो को शेयर किया है, वीडियो पर टेक्स्ट भी लिखा है, 'कुंभ के मेले में इस महिला का डेढ़ लाख का हार चोरी हो गया'.  आर्काइव लिंक


Full View

फैक्ट चेक 

वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की जांच के लिए हमने एक्स पर कीवर्ड से सर्च किया. इस दौरान हमें एक्स पर इसी दावे के साथ शेयर की जा रही भ्रामक पोस्ट के कमेंट में हरदोई पुलिस के एक्स अकाउंट द्वारा किया गया रिप्लाई मिला. 

हरदोई पुलिस की कोतवाली शहर पुलिस ने घटना के संबंध में 15 दिसंबर 2024 को प्रेस नोट जारी किया था. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर की यह घटना हरदोई शहर के सीएसएन कॉलेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की है.

लक्ष्मी श्रीवास्तव नाम की महिला की तहरीर पर कोतवाली शहर थाना में मामला दर्ज किया गया था. मामले में महिला का खोया हुआ हार उसके घर पर ही मिल गया था. 

घटना के संबंध में गूगल पर कीवर्ड से सर्च करने पर हमें 16 दिसंबर 2024 को लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया पूरा वीडियो मिला. रिपोर्ट के अनुसार, 'लक्ष्मी श्रीवास्तव हरदोई स्थित सीएसएन कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपने देवर की शादी में शामिल होने गई थी. जहां खाना खाने के दौरान धक्कामुक्की हुई और महिला गिर गई' 

रिपोर्टर को जानकारी देते हुए महिला आरोप लगाती है कि विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आई थी, खाना-खाने के दौरान धक्कामुक्की में कोई पीछे से हार नोच कर ले गया. 


Full View

एनबीटी की 16 दिसंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, महिला का हार उसके घर पर ही मिल गया था. घटना के 36 घंटे बाद महिला ने पुलिस को बताया कि विवाह कार्यक्रम से लौटने के बाद उसका हार घर पर ही मिला, वह जल्दबाजी में हार पहनना ही भूल गई थी. मामले में महिला ने पुलिस को दर्ज मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने हेतु पत्र भी लिखा था. 

Tags:

Related Stories