HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल

बूम ने पाया कि द्रौपदी मुर्मू से जोड़कर वायरल हो रहे ट्वीट का स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है.

By -  Runjay Kumar |

20 July 2022 6:53 PM IST

बीते 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हुआ. कल यानी 21 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि उन्हें उनके विपक्षी यशवंत सिन्हा की तुलना में ज्यादा दलों का समर्थन मिला है.

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति की ताजपोशी होगी.

इस बीच राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के अनुसार, द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनने के बाद सबसे पहले भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करके अपने कर्त्तव्य का पालन करेंगी.

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट में किया गया दावा फ़र्ज़ी है. द्रौपदी मुर्मू ट्विटर पर नहीं है.

वायरल ट्वीट में लिखा है, "राष्ट्रपति बनने के बाद मेरा प्रथम कर्तव्य इस राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र बनाने का होगा. जय श्री राम."

चार थप्पड़ों में उतर गई दूल्हे की शराब? नहीं, यह वीडियो स्क्रिप्टेड है


वायरल पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले कथित ट्वीट में कही गई बातों से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट को ख़ोजना शुरू किया. हमें इस दौरान ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसका ज़िक्र वायरल स्क्रीनशॉट में है. आमतौर ऐसे ट्वीट ख़बरों का हिस्सा ज़रूर बनते हैं

इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे ट्विटर हैंडल को ट्विटर पर सर्च किया तो पाया कि वर्तमान में यह अकाउंट मौजूद नहीं है. हमें ट्विटर पर सर्च के दौरान इस हैंडल पर बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर का नाम लिखा दिखा.


इससे यह साफ़ हो गया कि यह अकाउंट फ़र्जी है क्योंकि अभिनेता नाना पाटेकर का ट्विटर हैंडल वेरीफ़ाईड है.

जांच के दौरान हमने द्रौपदी मुर्मू के वास्तविक ट्विटर अकाउंट को ख़ोजना शुरू किया तो हमें उनके नाम से मौजूद कई ट्विटर अकाउंट मिले, लेकिन कोई भी वेरीफ़ाईड ट्विटर अकाउंट नहीं मिला. जबकि बड़ी शख्सियतों के ट्विटर अकाउंट अमूमन वेरीफ़ाईड होते हैं.


हमने यह भी पाया कि जब द्रौपदी मुर्मू के नाम की घोषणा राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर हुई थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने उनको लेकर कई ट्वीट किए थे लेकिन किसी भी ट्वीट में द्रौपदी मुर्मू का अकाउंट टैग नहीं था. जबकि पीएम मोदी के ट्वीट में अक्सर उस व्यक्ति या संस्थान का अकाउंट टैग होता है, जिनके बारे में उनके अकाउंट से ट्वीट किया जाता है.


इसे नीचे मौजूद प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट से समझा जा सकता है, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की बधाई दी और उन्होंने उनके अकाउंट को टैग भी किया.


गांधी परिवार और भाजपा से जोड़कर आजतक के फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल

Tags:

Related Stories