सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर के नाम से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट के माध्यम से समर्थन माँगते हुए कहा जा रहा है कि अगर 'आदिपुरुष' फ़िल्म बैन नहीं हुई तो स्वयं नाना पाटेकर फ़िल्म से जुड़े लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज करवाएंगे. अधिक से अधिक लोग उनका साथ दें.
ट्वीट में लिखा है कि 'आदिपुरुष मूवी बैन नहीं हुई तो मैं डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, और सैफ अली खान तीनों पर FIR करूंगा, अब साउथ वालों को पता चलेगा कि बॉलीवुड के साथ फिल्म वा सनातन की आस्था का मजाक बनाने का अंजाम क्या होता है, सभी मेरे साथ हैं तो YES लिखकर पुरजोर समर्थन करें'.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्वीट नाना पाटेकर के फैन अकाउंट से किया गया है. नाना पाटेकर का इससे कोई संबंध नहीं है.
क्या अरविंद केजरीवाल ने पोर्नोग्राफ़िक ट्विटर अकाउंट फॉलो किया? फ़ैक्ट चेक
फ़ेसबुक पर अनेक यूज़र इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को असल मानकर शेयर कर रहे हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले स्क्रीनशॉट में दिख रहे यूज़रनेम से सर्च किया तो एक अकाउंट सामने आया उस पर 8 अक्टूबर 2022 को वायरल ट्वीट भी मिला. ये ट्विटर हैन्डल वेरीफ़ाइड नहीं था. अधिकांश राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, फ़िल्म जगत के लोग, संवैधानिक पद पर रहने वाले व्यक्ति एवं अन्य जान-पहचान वाले लोगों का ट्वीटर अकाउंट वेरीफ़ाइड रहता है. हमें इसके फ़ेक होने का अंदेशा हुआ.इसके बाद हमने नाना पाटेकर का असल अकाउंट खोजा तो उनके नाम से वेरीफ़ाइड अकाउंट मिला. हमें वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे समय 8 अक्टूबर 2022 शाम के 7 बजकर 40 मिनट पर इस अकाउंट से कोई ट्वीट नहीं मिला. इस अकाउंट से अक्टूबर महीने में सिर्फ एक ट्वीट 13 अक्टूबर 2022 को ही किया गया था.
नीचे हमने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट में दिख रहे अकाउंट एवं नाना पाटेकर के वेरीफ़ाइड अकाउंट की तुलना की है.
एक सप्ताह पहले रिलीज हुआ 'आदिपुरुष' फ़िल्म के ट्रैलर के साथ ही इसका दक्षिणपंथी लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. हिन्दूवादी संगठन फ़िल्म को बैन करने की मांग के साथ इसके बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 'फ़ैन अकाउंट' से किया गया ट्वीट वायरल