सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि श्रीलंका में मुस्लिमों ने एक हिन्दू मंदिर पर हमला कर दिया और वहां तोड़फोड़ की.
हालांकि, बूम की जांच में सामने आया कि कि वीडियो श्रीलंका का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है और साल 2021 की एक पुरानी घटना को दर्शाता है, जब भीड़ ने रहीम यार खान ज़िले में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग मंदिर में घुसते हैं और अंदर की सजावट को नष्ट करना शुरू कर देते हैं. भीड़ में से कुछ लोगों को मंदिर के अंदर शीशे तोड़ते, पथराव करते हुए देखा जा सकता है, जबकि अन्य लोग अपने कैमरे पर इस घटना को रिकॉर्ड करते हुए दिखाई देते हैं.
इस वीडियो को व्हाट्सऐप पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो श्रीलंका में मुस्लिमों द्वारा हिन्दू मंदिर पर हमला करने की घटना का है.
हमें सत्यापन के अनुरोध के साथ यह वीडियो हमारे व्हाट्सएप टिपलाइन नंबर (7700906588) पर भी प्राप्त हुआ.
ओडिशा ट्रेन हादसा: असंबंधित वीडियो स्टेशन मास्टर 'शरीफ़' की पिटाई के दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम पहले भी इस वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है जब इसे पश्चिम बंगाल में हुई एक घटना बताकर शेयर किया गया था. यहां पढ़ें
हमने वीडियो की सत्यता जांचने के लिए संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोज तो वीडियो के स्क्रीनग्रैब वाली कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुई थी.
पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट द डॉन की 5 अगस्त, 2021 की रिपोर्ट में बताया गया है, "सैकड़ों लोगों ने कथित तौर पर रहीम यार खान से 60 किलोमीटर दूर भोंग शहर में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की और सुक्कुर-मुल्तान मोटरवे (एम -5) को रोक दिया. यह घटना एक 9 वर्षीय हिंदू लड़के के कथित तौर पर एक स्थानीय मदरसे में पेशाब करने और एक स्थानीय अदालत द्वारा ज़मानत देने की पृष्ठभूमि में हुई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक़, क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम समूहों के बीच कुछ पुराने मौद्रिक विवाद की ख़बरें हैं, जिसे अशांति का असल कारण बताया गया है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने भी 4 अगस्त, 2021 को वही वीडियो ट्वीट किया, जिसमें घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था.
पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट करके मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की थी और आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाई करने की बात कही थी.
हमें एपी आर्काइव के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 11 अगस्त, 2021 से अपवित्र हिंदू मंदिर को फिर से खोलने के बारे में एक वीडियो भी मिला।
वीडियो के डिस्क्रिपशन के मुताबिक़, अधिकारियों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले दर्जनों हमलावरों को गिरफ़्तार किया और कहा कि वे मंदिर के मरम्मत कार्य के लिए भुगतान करेंगे. 11 अगस्त, 2021 को पुनर्वासित मंदिर के उद्घाटन के दौरान पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के संरक्षक-प्रमुख डॉ. रमेश कुमार वंकवानी अन्य समुदायों के साथ मौजूद रहे.
2019 के हाउडी मोदी कार्यक्रम का वीडियो हालिया अमेरिकी दौरे से जोड़कर वायरल