फैक्ट चेक

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम युवती का बुर्का खींचने वाले आरोपी हिंदू नहीं हैं

बूम को मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला और गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपी मुस्लिम हैं, इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

16 April 2025 1:18 PM IST

Muslim woman harassed Muzaffarnagar accused were Hindus false claim fact check

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों द्वारा एक मुस्लिम युवती को परेशान करने और उसके साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि युवती के साथ मारपीट करने वाले युवक हिंदू हैं.   

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है. हमसे बातचीत में मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला और आरोपी सभी एक ही मुस्लिम समुदाय से हैं. आरोपियों के नाम सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी हैं. 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मुजफ्फरनगर में हिंदू युवक ने मुस्लिम लड़की का बुर्का उतार दिया और चोटी खींची, कपड़े उतारने की भी कोशिश की. इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन इनको लड़की को हाथ लगाने का अधिकार किसने दिया.'


(आर्काइव लिंक

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया तो हमें कई मीडिया आउटलेट पर इस घटना की न्यूज रिपोर्ट (नवभारत टाइम्स, अमर उजाला, इंडिया टुडे और हिंदुस्तान टाइम्स) मिलीं.

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना यूपी के मुजफ्फरनगर की 12 अप्रैल 2025 की शाम की है. यहां खालापार क्षेत्र में रहने वाली फरहीन नाम की एक महिला जो एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में काम करती है, अपने सहकर्मी सचिन के साथ बाइक पर सवार होकर एक महिला से कलेक्शन कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान दर्जी वाली गली में लगभग 8-10 लोगों ने उन्हें रोका और हमला कर दिया. हमलावरों ने जबरन फरहीन का बुर्का हटाने की कोशिश की और चोटी खींचकर कई थप्पड़ भी मारे. किसी तरह आसपास के लोगों ने दोनों को बचाया.

इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामले में पीड़ितों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज 6 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के नाम सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी हैं.

रिपोर्ट में मुजफ्फरनगर सीओ सिटी राजू साव के हवाले से कहा कि सभी आरोपियों से पूछताछ की गई है और सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें सभी आरोपी लंगड़ाते नजर आए.

मुजफ्फरनगर पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से सीओ सीटी राज कुमार साव की एक बाइट भी शेयर की गई. राजू कुमार साव ने बताया, “12 अप्रैल 2025 को शाम के समय उत्कर्ष स्माल फाईनेंस बैंक में काम करने वाले एक हिंदू युवक और खालापार के तकिया कुरैशियान मोहल्ले में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की पैसा कलेक्ट कर लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की गई थी. थाना खालापार पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.”


बूम ने अधिक स्पष्टिकरण के लिए मुजफ्फरनगर सीओ सीटी राजू साव से भी बात की. उन्होंने बूम को बताया, “पीड़ित युवती मुस्लिम है, उसका साथी युवक हिंदू है. गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपी मुस्लिम हैं, पुलिस अभी कुछ और आरोपियों को भी खोज रही है, वे सभी भी मुस्लिम हैं. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.”

Tags:

Related Stories