HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मुस्लिम धर्मगुरु के स्वागत का वीडियो ब्राइटन के मेयर के गलत दावे से वायरल

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स मुस्लिम धर्मगुरु शेख सूफी मोहम्मद असगर हैं.

By - Shefali Srivastava | 10 July 2024 6:04 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में मुस्लिम शख्स को माला पहनाकर और उनका हाथ चूमकर स्वागत किया जा रहा है. इसे लेकर दावा है कि वह शख्स यूनाइटेड किंगडम (यूके) के ब्राइटन के नवनिर्वाचित मुस्लिम मेयर मोहम्मद असदुज्जमान हैं. बूम ने जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वीडियो में दिखने वाले शख्स ब्राइटन के मेयर नहीं बल्कि मुस्लिम धर्मगुरु शेख सूफी मोहम्मद असगर हैं. 

वीडियो को शेयर करते हुए वीकली मैगजीन पांचजन्य @epanchjanya के एक्स हैंडल से लिखा गया, 'इस्लामाबाद के नए मेयर साहब ! अरे नहीं, नहीं.... ये इंग्लैंड के शहर ब्राइटन के मेयर साहब हैं. इनका नाम मोहम्मद असदुज्जामन है और ये बांग्लादेशी मूल के हैं. ये ब्राइटन के पहले मुस्लिम मेयर हैं. और ये वीडियो भी इंग्लैंड के ब्राइटन की है, किसी मुस्लिम देश की नहीं.' 

पोस्ट देखें

आर्काइव लिंक देखें

फैक्ट चेक

बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. वीडियो में दिखने वाले शख्स मुस्लिम धर्मगुरु शेख सूफी मोहम्मद असगर हैं.

वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर अस्लामिया फाउंडेशन नाम के यूट्यूब चैनल के वीडियो का एक लिंक मिला. इसमें वायरल वीडियो से मिलते-जुलते शख्स का कुछ लोग स्वागत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'Students welcome teacher ❤️'  



इसके बाद हमने अस्लामिया फाउंडेशन का यूट्यूब चैनल खंगाला जिसके बायो में कई सोशल मीडिया अकाउंट लिंक हैं.


हमें अस्लामिया फाउंडेशन के टिकटॉक हैंडल पर वायरल वीडियो मिला, जिसे 11 जून 2024 को अपलोड किया गया था. इसके कैप्शन में लिखा था, 'Students welcome teacher to Muslim community event #love #muslim #brothers #respect #sheikh #fyp in 🕌 Mosque Centre in Bedford...' इस वीडियो को हमने वीपीएन की मदद से प्राप्त किया.


इससे मिले संकेत (Bedford, UK) के साथ हमें अस्लामिया फाउंडेशन के यूट्यूब चैनल पर 11 जून 2024 को अपलोड हुआ वीडियो मिला. इस वीडियो में दिख रहे शख्स की वेशभूषा वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति जैसी ही है. दोनों के बीच तुलना देखें-


अस्लामिया यूट्यूब चैनल के कई वीडियो में यह धर्मगुरु दिखाई देते हैं. एक वीडियो में धर्मगुरु का नाम शेख सूफी मोहम्मद असगर बताया गया है. 

 Full View


आगे हमें न्यूज वेबसाइट टीवी 9 पर 19 मई 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार, ब्रिटेन में ब्राइटन और होव काउंसिल ने मोहम्मद असदुज्जमान को अपना पहला दक्षिण एशियाई मुस्लिम मेयर चुना है. पार्षदों ने सर्वसम्मति से असदुज्जमान के नाम का चयन किया. असदुज्जमान ने पहले बांग्लादेश में सिंचाई और जल विकास राज्य मंत्री के साथ काम किया था.



Tags:

Related Stories