HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कोच्चि में बुर्क़ा पहनकर लेडीज टॉयलेट में वीडियो बनाने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल सांप्रदायिक दावा ग़लत है. आरोपी का नाम अभिमन्यु है और वह हिन्दू है.

By - Sachin Baghel | 20 Aug 2023 10:54 AM GMT

सोशल मीडिया पर बुर्क़ा पहने एक व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रहा व्यक्ति एक मुस्लिम युवक है जो केरल के कोच्ची शहर में एक महिला वाशरूम में छिपकर उनकी वीडियो बना रहा था. सिक्योरिटी स्टाफ की नज़र पड़ने के बाद मामला सबके सामने आया. 

सोशल मीडिया यूज़र्स दावे को सच मानकर मुस्लिम धर्म को निशाना बनाते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा ग़लत है. आरोपी व्यक्ति हिन्दू है और उसका नाम अभिमन्यु है. 

फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा, "मु-स्लिम Gहादी कितना भी पढ़ लिखले, कितनी भी ऊंची कुर्सी पहुंच जाएं, लेकिन ये जिहाद करना बंद नहीं करेंगे. केरल के कोच्चि में बुर्का - पहने मु-स्लिम युवक महिलाओं के बाथरूम में घुस गया और फिर चुपके से महिलाओं का वीडियो बनाने लगा. मॉल के सिक्योरिटी स्टाफ की नजर जैसे ही इस पर पड़ी तो हंगामा मच गया. इसके बाद आरोपी मु-स्लिम को पुलिस के हवाले कर दिया गया आरोपी रोबोटिक्स इंजीनियर है और एक ही निजी कंपनी में काम करता है."



 इसी दावे से फ़ेसबुक पर अन्य कई यूज़र्स ने ये तस्वीर शेयर की है जिसे यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. 


फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्डस से सर्च किया तो न्यूज़ एजेंसी एएनआई का 18 अगस्त 2023 का ट्वीट मिला. ट्वीट में केरल पुलिस के हवाले से कहा गया है कि कोच्ची शहर में अभिमन्यु नाम का एक व्यक्ति, जो एक आईटी तकनीकी विशेषज्ञ है, को कथित तौर पर एक मॉल में महिला वाशरूम में बुर्क़ा पहनकर प्रवेश करने और मोबाइल पर वीडियो फिल्माने के आरोप में गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. निरीक्षण के दौरान फोन भी टॉयलेट में छिपा हुआ मिला.

ट्वीट में इस्तेमाल की गयी तस्वीर हुबहू वायरल तस्वीर के समान है.


17 अगस्त 2023 की इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कोच्चि पुलिस ने एक 23 वर्षीय व्यक्ति को बुर्क़ा पहनकर महिला वाशरूम से वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अभिमन्यु के रूप में हुई है, जो कोच्चि में कार्यरत एक रोबोटिक्स इंजीनियर है. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 354 (सी) (ताक-झांक), 419 (प्रतिरूपण) और आईटी अधिनियम की धारा 66ई के तहत मामला दर्ज किया गया है. 




कोच्चि सिटी पुलिस के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर 17 अगस्त 2023 का इस घटना को लेकर एक पोस्ट मिला. पोस्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार, कोच्चि शहर की कलमस्सेरी थाने पुलिस ने एक बी टेक ग्रेजुएट युवक को मॉल में बुर्क़ा पहनकर महिला वाशरूम में छिपकर वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आगे आरोपी का नाम अभिमन्यु एमए और उसके पिता का नाम अर्जुन दास बताया गया है. 

Full View


बूम ने इसके बाद कलमस्सेरी पुलिस से संपर्क किया उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा. 

हालांकि, कलमस्सेरी पुलिस थाने से एक सूत्र ने बूम को बताया कि आरोपी व्यक्ति हिन्दू है और मामले में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है. 

पाकिस्तानी 'पास्टर' महिला का विडियो भ्रामक सांप्रदायिक दावे से वायरल

Related Stories