HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी पर सवाल उठाने वाले मुस्लिम शख्स का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

बूम को वीडियो में दिख रहे शख्स काईम मेहदी ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा से जुड़े हुए हैं.

By - Jagriti Trisha | 4 July 2024 4:24 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक शख्स राहुल गांधी के संसद में दिए हालिया बयान पर सवाल उठाते हुए कह रहा है कि हिंदू को हिंसक बताने वाले राहुल गांधी आतंकवाद का धर्म क्यों नहीं बताते. वीडियो को एक आम मुस्लिम नागरिक की प्रतिक्रिया के रूप में शेयर किया जा रहा है.

बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो में दिख रहा शख्स भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) का सदस्य है. एक्स और फेसबुक से मिली जानकारी के अनुसार, शख्स का नाम काईम मेहदी है. वह बीजेवाईएम दिल्ली के सोशल मीडिया सह-प्रभारी हैं. बूम ने काईम मेहदी से भी संपर्क किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने वीकली मैगजीन पांचजन्य से बातचीत में यह कहा था.

गौरतलब है कि 1 जुलाई को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो खुद को हिंदू कहते हैं वे हिंसा करवा रहे हैं.

वायरल वीडियो में व्यक्ति को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहते सुना जा सकता है, "देखिए कल जो राहुल गांधी का संसद के पटल से बयान आया है वह बहुत ही बेहूदा और शर्मनाक है. आज तक हमने कभी भी आतंकवाद का तो धर्म नहीं बताया लेकिन राहुल गांधी जी ने कल हिंसा का धर्म बता दिया..."

वह आगे कहता है, "कन्हैया लाल का सर काटने वाले कौन लोग थे, कश्मीरी पंडितों का नरसंहार करने वाले कौन लोग थे, मुंबई ब्लास्ट ताज होटल में आतंकवादी हमला करने वाले कौन लोग थे? उनका धर्म राहुल गांधी संसद के पटल से बताएंगे... मोदी जी ने गरीबों को राशन दे दिया है, उनको गैस कनेक्शन दे दिए, उनको अच्छी सडकें दे दीं. विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने वाले हैं और भारत को विश्व गुरु बनाने वाले हैं. अब राहुल गांधी के पास जनता के मुद्दे नहीं बचे हैं तो वह अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए ऐसे शर्मनाक और बेहूदा बयान दे रहे हैं..."

एक्स पर इस मुस्लिम शख्स के वीडियो को भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं के अलावा अभिनेता परेश रावल ने भी रीपोस्ट किया.

पाञ्चजन्य के एक्स हैंडल से वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'हिंदू को हिंसक बताने वाले आतंकवाद का मजहब क्यों नहीं बताते! राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार का सर काटने वालों का धर्म कभी नहीं बताया? कश्मीरी पंडितों का नरसंहार करने वालों का धर्म नहीं बताया? मुंबई में आतंकी हमला करने वालों का धर्म कभी नहीं बताया? लेकिन हिंसा का धर्म उन्होंने कल संसद के पटल से बता दिया!'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

एक्स पर एक अन्य वेरिफाइड यूजर डॉ जितेंद्र नागर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'Very well said. राहुल को इस मुस्लिम भाई की बातों का जवाब देना चाहिए.'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक

हमें वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ऐसे कई रिप्लाई मिले, जिसमें इसे भारतीय जनता पार्टी का सदस्य, काईम मेहदी बताया गया था. इन कमेंट्स में काईम मेहदी के एक्स हैंडल का स्क्रीनशॉट भी मौजूद था.

यहां से हिंट लेकर हमने एक्स पर इस हैंडल की तलाश की. हमें इस नाम से दो हैंडल मिले. दोनों अकाउंट के बायो में इन्होंने खुद को बीजेवाईएम का सदस्य बताया था. साथ ही इसपर बीजेवाईएम के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी टैग किया गया था.



हमने इस अकाउंट को स्कैन किया तो पाया कि इसपर प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस शख्स का एक वीडियो मौजूद है. 

आगे हमें काईम मेहदी नामक इस शख्स का फेसबुक हैंडल भी मिला. यहां भी इन्होंने खुद को दिल्ली भाजपा के मीडिया सेल का को-हेड बताया है. अकाउंट स्कैन करने पर हमने पाया कि इसपर भी योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम बड़े नेताओं के साथ इनकी तस्वीर मौजूद है.

Full View


उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर वायरल वीडियो पर सवाल उठाने को लेकर एक स्टोरी भी शेयर की है.



पुष्टि के लिए हमने काईम मेहदी से भी संपर्क किया. उन्होंने बूम को बताया कि यह बयान उन्होंने पाञ्चजन्य को राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक कहने वाले बयान के जवाब में दिया था. उन्होंने हमें यह भी बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और अभी बीजेवाईएम दिल्ली के मीडिया सेल के को-हेड हैं.

Tags:

Related Stories