'संविधान में कितने पेज हैं?' राहुल गांधी के जवाब न दे पाने के दावे से एडिटेड वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. अनुराग ठाकुर के भाषण के वक्त राहुल गांधी लोकसभा में उपस्थित नहीं थे.
सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के भाषण का एक हिस्सा वायरल है. इसे लेकर दावा है कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि संविधान में कितने पन्ने हैं तो वह जवाब नहीं दे पाए.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. संसद में अनुराग ठाकुर के भाषण के वक्त राहुल गांधी वहां मौजूद नहीं थे.
फेसबुक पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दीपक शर्मा नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने लिखा, 'सारे दिन संविधान हाथ में लेकर घूमने वाले राहुल गांधी नहीं बता पाए कि संविधान में कितने पन्ने हैं.'
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
एक्स पर भी एक यूजर ने यही वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'राहुल गांधी नहीं बता पाए कितने पन्ने होते हैं संविधान में. इसे कहते हैं राहुल बाबा को उसी की भाषा में जवाब देना.'
(पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एडिटेड है. कीवर्ड से सर्च करने पर पता चला कि वीडियो 1 जुलाई 2024 का है जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोल रहे थे.
अनुराग ठाकुर का पूरा भाषण यूट्यूब पर संसद टीवी के आधिकारिक चैनल पर है. इसमें अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हैं.
अपने पूरे भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधा. भाषण के 54:20 मिनट पर अनुराग ठाकुर राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहते हैं, "अगर नेता प्रतिपक्ष अपने आप को संविधान के रक्षक कहते हैं तो मैं चुनौती देता हूं कि वो सदन में आए और आश्वासन दे कि इमरजेंसी जैसी गलती कांग्रेस वापस कभी नहीं करेगी."
हालांकि इस दौरान राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे. इसके बाद अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने आपत्ति जताई तो अनुराग ठाकुर उन्हें जवाब देते नजर आते हैं.
फिर वीडियो के 56:38 मिनट पर अनुराग ठाकुर आगे कहते हैं, "मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं, कितने पन्ने होते हैं कॉन्स्टिट्यूशन (संविधान) में? रोज लेकर घूमते हो, कभी खोलकर पढ़ो तो सही? पढ़ते हो नहीं, लहराते रहते हो. निकालो जेब से."
इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी से भी अनुराग ठाकुर की तीखी नोकझोंक होती है. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो रिपोर्ट शेयर की है.
बूम ने जब इस वीडियो को आगे देखा तो कैमरा विपक्ष के सांसदों की ओर भी गया, लेकिन वहां राहुल गांधी मौजूद नहीं थे. अनुराग ठाकुर के पूरे भाषण के दौरान राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर नहीं नजर आए.
अनुराग ठाकुर ने भी अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें वह विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में भी राहुल गांधी नजर नहीं आ रहे हैं.
इसके बाद बूम ने वायरल वीडियो में राहुल गांधी वाली क्लिप की भी पड़ताल की. वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया राहुल गांधी का क्लिप भी 1 जुलाई 2024 का ही था, जब राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रख रहे थे. राहुल गांधी के भाषण का वीडियो भी संसद टीवी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर अनुराग ठाकुर के साथ राहुल गांधी के जिस वीडियो को एडिट कर जोड़कर शेयर किया जा रहा है वह राहुल के भाषण वाले वीडियो में 19:07 मिनट पर देखा जा सकता है.
इससे स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड है, जिसे दो अलग-अलग क्लिप को जोड़कर बनाया गया है.