HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मुस्लिम पिता का अपनी बेटी से शादी करने के ग़लत दावे से वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वीडियो पाकिस्तान का है और उसमें नज़र आ रहे दम्पति बाप-बेटी नहीं हैं.

By - Sachin Baghel | 13 July 2023 5:50 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम पुरुष के साथ महिला नज़र आ रही है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पुरुष ने अपनी बेटी को ही अपनी बीबी बना लिया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे सच मानकर मुस्लिम धर्म पर निशाना साधते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 

वीडियो में एक एंकर राबिया को अरबी शब्द बताते हुए उसका शाब्दिक अर्थ 'चार' बताती है. चौथी पत्नी बनने के इत्तेफाक पर सवाल पूछती है जिसके जवाब में महिला हंसते हुए कहती है कि 'राबिया नाम की लड़कियां चौथी बेटियां होती हैं, लेकिन में दूसरी बेटी हूँ, सोचा चौथे पर फिट होना है तो इनसे शादी कर ली.'

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वीडियो में नज़र आ रहे महिला और पुरुष का पिता-पुत्री का सम्बन्ध नहीं है. 

ट्विटर पर काजल सिंघला हिंदुस्तानी नामक एक वेरिफाइड यूज़र जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं, ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हे भगवान ये मैं क्या सुन रही हूँ'.


इसी वीडियो को पिता द्वारा अपनी बेटी से शादी करने के दावे से कई मीडिया आउटलेट्स ने ख़बर चलाई. अमर उजाला ने 9 जुलाई 2023 के वीडियो में इसे पाकिस्तान का बताते हुए लिखा कि एक पिता ने अपनी ही बेटी से शादी रचा ली. (आर्काइव लिंक

Full View


नवभारत टाइम्स ने 06 जुलाई (आर्काइव लिंक) और पंजाब केसरी (आर्काइव लिंक) ने 09 जुलाई 2023 की रिपोर्ट में लिखा कि पाकिस्तान में एक पिता ने अपनी ही बेटी से शादी कर उसे चौथी पत्नी बना लिया. 



एबीपी न्यूज़ ने भी इस खबर को 'पिता ने की बेटी से शादी' के दावे से प्रकाशित की थी जिसे उन्होंने बाद में एडिट कर सुधार किया. 



फ़ेसबुक पर भी कई यूज़र्स ने महिला को पुरुष की बेटी बताते हुए वीडियो को शेयर किया है जिसे यहां और यहां  देख सकते हैं. 


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो में नज़र रहे Zen TV Vlogs के लोगो को लेकर सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. Zen TV Vlogs के यूट्यूब चैनल पर 1 अगस्त 2021 को अपलोड किया हुआ वायरल वीडियो का लम्बा वर्जन मिला. वीडियो को देखने पर मालूम चलता है कि व्यक्ति जिसका नाम आमिर खान है और औरत जिसका नाम राबिया है, की शादी को दस साल हो चुके हैं. और आमिर खान, राबिया के पिता नहीं है. राबिया, आमिर की चौथी पत्नी हैं. पूरे वीडियो में कहीं भी पिता द्वारा बेटी से शादी को लेकर कोई ज़िक्र नहीं था. 

Full View

 

डेली पाकिस्तान ग्लोबल नाम के चैनल पर 11 जून 2021 को अपलोड वीडियो में एंकर इनसे बात करते हुए दर्शकों को बताता है कि आमिर खान की राबिया के साथ चौथी शादी है और तीनो लव मैरिज थीं. तीनों को तलाक  देकर आमिर ने राबिया से शादी की है. राबिया, आमिर खान की स्टूडेंट रही हैं, उसी दौरान आमिर ने राबिया को प्रोपोज़ किया और शादी हो गयी. वीडियो में आगे आमिर भी बताता है कि लाहौर में अपने पिता के स्कूल में वह पढ़ाया करता था, उसी दौरान राबिया से मुलाकात हुई. 

Full View


'द पाकिस्तान आब्जर्वर' की 29 मई 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, 'आमिर खान ने बताया कि यह सच है कि मेरी पत्नी, हमारी शादी से पहले मेरी छात्रा थी और यह मेरी चौथी शादी है, लेकिन मैं मुफ्ती नहीं हूं.' रिपोर्ट में बताया गया है कि उस वक्त पाकिस्तान में आमिर और राबिया के वीडियो टिकटोक पर खूब वायरल हुए जिनमें आमिर को मुफ़्ती बताया गया था. 



उपरोक्त पड़ताल से स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वायरल वीडियो में नज़र आ रहे पुरुष और महिला, बाप-बेटी नहीं है. 

वायरल वीडियो में हालिया फ्रांस हिंसा पर बोलती महिला संजय गांधी की बेटी नहीं, भाजपा नेत्री है

Tags:

Related Stories