HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी का मीरा रोड के लिए डोनेशन से जुड़ा फेक पोस्ट वायरल

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी को लेकर सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ पोस्ट वायरल हो रहे हैं.

By - Shefali Srivastava | 12 Feb 2024 11:50 AM IST

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जबसे बिग बॉस सीजन 17 के विनर बने हैं, लगातार सुर्खियों में हैं. इस बीच उन्हें लेकर कई तरह के गलत दावे भी किए जा रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि मुनव्वर फारूकी ने मीरा रोड हिंसा में बुलडोजर से गिराए गए घरों को दोबारा बनवाने के लिए दान किया है. बूम ने अपनी जांच में इन दावों को फर्जी पाया.

21 जनवरी को मुंबई के मीरा रोड इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हुई थी जिसमें 19 लोगों को अरेस्ट किया गया था. 23 जनवरी को वहां नगर निगम की ओर से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया था.

एक फेसबुक यूजर ने मुनव्वर पर रील शेयर करते हुए लिखा, 'बिग बॉस के विनर मुनावर फारूकी ने जीत से मिले पैसों से मीरा रोड पर तोड़े गए घरों को बनाने का ऐलान किया. फक्र है कौम को ऐसे रहनुमा पर.'


Full View

दूसरे यूजर ने भी इसी कैप्शन के साथ फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया. इसे आप यहां देख सकते हैं.

इसी तरह मुनव्वर फारूकी के अयोध्या में बन रही मस्जिद को लेकर दान करने का दावा भी किया जा रहा है. एक यूजर ने रील शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'बिग बॉस का सीजन 17 जीतने वाले मुनव्वर फारूकी ने अयोध्या में बन रही देश की सबसे बड़ी मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्ला में 50 लाख रुपये दान किए.'


Full View


एक अन्य यूजर ने भी इसी दावे से फेसबुक पर पोस्ट लिखा-

Full View

फैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि मुनव्वर से जुड़े दोनों तरह के दावे पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने न ही मीरा रोड और न ही अयोध्या में बन रही मस्जिद के लिए कोई राशि दान की है. मुनव्वर फारूकी ने पिछले महीने ही बिग बॉस विनर का खिताब जीता है. हमने मुनव्वर फारूकी के कीवर्ड के साथ गूगल पर सर्च किया, तो हमें इस तरह का कोई आर्टिकल नहीं मिला. हमने मुनव्वर के एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी चेक किया, लेकिन वहां ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली जो इन दावों से जुड़ी हो.

बिग बॉस जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देने के लिए इंस्टाग्राम पर लाइव किया था. लेकिन यहां भी मुनव्वर ने मीरा रोड या फिर अयोध्या में दान को लेकर कोई जिक्र नहीं किया.  

कौन हैं मुनव्वर फारूकी?

मुनव्वर फारूकी स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 17 का खिताब जीता है. 2021 में वह कानूनी विवाद में फंस गए थे. उनपर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था.

Tags:

Related Stories