फैक्ट चेक

गेमिंग ऐप का प्रचार करते मुकेश अंबानी समेत तमाम हस्तियों का फर्जी वीडियो वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में मूल आवाज हटाकर अलग से फर्जी आवाज जोड़ी गई है.

By - Rishabh Raj | 9 Aug 2024 3:52 PM IST

गेमिंग ऐप का प्रचार करते मुकेश अंबानी समेत तमाम हस्तियों का फर्जी वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर उद्योगपति मुकेश अंबानी, उनके बेटे अनंत अंबानी, क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेता ऋतिक रोशन का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह एविएटर नाम के एक गेमिंग ऐप का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें सभी की मूल आवाज को हटाकर अलग से फर्जी वॉइस जोड़ी गई है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, '94% खिलाड़ी हर दिन जीतते हैं क्लासिक इंडियन गेम, जीतने के लिए आएं.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)




फैक्ट चेक 

बूम इससे पहले भी विराट कोहली, अमीश देवगन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों के फेक वीडियो का फैक्ट चेक कर चुका है, जिसमें उन्हें गेमिंग ऐप का प्रचार करते हुए दिखाया गया है.

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी, विराट कोहली और ऋतिक रोशन की क्लिप के अलग अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इन चारों का मूल वीडियो मिला.

मुकेश अंबानी 

वायरल वीडियो में उद्योगपति मुकेश अंबानी की क्लिप वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) के दौरान उनके भाषण की है. हमने जब उनके क्लिप के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इससे जुड़ी न्यूज वेबसाइट बिजनेस टूडे की  रिपोर्ट मिली, जिससे हमें पता चला कि यह वीडियो वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का है.

इसके बाद इससे जुड़े कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें बिजनेस न्यूज चैनल NDTVProfit के यूट्यूब चैनल पर मुकेश अंबानी का पूरा भाषण मिला. इसी भाषण के क्लिप को वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया है. 

Full View

बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) एक द्विवार्षिक निवेशकों का कार्यक्रम है, जो गुजरात सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है. इस आयोजन का उद्देश्य व्यापारिक हस्तियों, निवेशकों, विचारकों, नीति और राय निर्माताओं को एक साथ एक मंच पर लाना है. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 के बीच गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित किया गया था.

अनंत अंबानी

अनंत अंबानी की वायरल क्लिप के अलग-अलग कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ओडिया न्यूज चैनल कनक न्यूज के यूट्यूब चैनल पर इसका मूल वीडियो मिला. मूल वीडियो में अनंत अंबानी अपने 'राधा कृष्ण टेंपल एलीफेंट वेलफेयर ट्रस्ट' और उनके ट्रस्ट द्वारा किए गए हाथियों के रेस्क्यू के बारे में बात कर रहे हैं.

Full View

विराट कोहली

जब हमने विराट कोहली की वायरल क्लिप के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इससे जुड़ी न्यूज वेबसाइट LokmatTimes की एक रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पॉडकास्ट का हिस्सा है. बूम ने फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आधिकारिक यूट्यूब चैनल की भी पड़ताल की, जहां हमें 25 फरवरी 2023 को अपलोड की गई मूल वीडियो मिली. वायरल वीडियो में इसी के क्लिप का इस्तेमाल किया गया है.

Full View

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन की वायरल क्लिप के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर इंटरटेनमेंट वेबसाइट Film Companion पर इससे जुड़ी एक फोटो गैलरी मिली. इसमें बताया गया कि यह वीडियो पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के साथ अभिनेता ऋतिक रोशन के इंटरव्यू का है.

इसके बाद हमें Film Companion के यूट्यूब चैनल पर 29 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया पूरा इंटरव्यू मिला. यह इंटरव्यू ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' को लेकर था. इसी इंटरव्यू के क्लिप को वायरल वीडियो में जोड़ा गया है.

Full View

साथ ही हमने वायरल वीडियो की एआई डिटेक्टर टूल Truemedia.org पर भी जांच की. यहां भी वीडियो में इस्तेमाल की गई आवाज के 97% एआई जनरेटेड होने की संभावना जताई गई.



Tags:

Related Stories