HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

MP में अतिक्रमण हटाने का वीडियो बिहार में बुलडोजर कार्रवाई के भ्रामक दावे से वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो अक्टूबर 2025 में मध्यप्रदेश के छतरपुर में नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का है. इसका बिहार से कोई संबंध नहीं है.

By -  Rohit Kumar |

26 Nov 2025 2:55 PM IST

सड़क पर फैले अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर इस वीडियो को बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद की कार्रवाई का बताकर शेयर कर रहे हैं.

बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो अक्टूबर 2025 में मध्यप्रदेश के छतरपुर में नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का है. इसका बिहार से कोई संबंध नहीं है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, ‘बुलडोजर बाबा का असर बिहार में शुरू. अतिक्रमण किसी का भी हो, तोड़ ही दिया जाएगा फिर चाहे वो किसी गरीब की झुग्गी टिन टपरी हो या कोई रिलायंस का शॉपिंग मॉल.’ फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें Peptech Time M.P.-C.G नाम के स्थानीय यूट्यूब चैनल पर इस बुलडोजर की कार्रवाई का यह वीडियो मिला.

चैनल पर 5 अक्टूबर 2025 को शेयर किए गए वीडियो में बताया गया कि छतरपुर शहर की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका ने सख्त रुख अख्तियार कर अतिक्रमण हटाने का काम शुरु किया. इस कार्रवाई की शुरुआत पन्ना नाका क्षेत्र पर अतिक्रमण हटाने से की गई. सड़क किनारे रखे गए हाथ ठेले और गुमटियां भी हटाई गईं. इस दौरान एसडीएम अखिल राठौर और छतरपुर नगर पालिका की सीएमओ माधुरी शर्मा मौजूद थीं. 

Full View


संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की इसी जानकारी के साथ कई अन्य रिपोर्ट (दैनिक भास्कर, एनडीटीवी और V News ) भी मिलीं.



वायरल वीडियो में ट्रेंड्स का स्टोर दिखाई दे रहा है, गूगल मैप इस लोकेशन की पुष्टि करने पर भी स्पष्ट होता है कि यह छतरपुर का ही वीडियो है. 

हालांकि गुजरात और बिहार में भी बुलडोजर चलने की खबरें हैं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में 925 अवैध मकान-दुकान को ढहाने के लिए 20 जेसीबी मशीनों और 500 नगर निगम कर्मचारियों व मजदूरों की टीम लगाई गई है. 

नवभारत टाइम्स की 26 नवंबर की रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार की राजधानी पटना में जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. के निर्देश पर शहर के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि अभी कुल चार प्रमुख जोन में अभियान चलाया गया है और 37,400 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. 

Tags:

Related Stories