फैक्ट चेक

मध्य प्रदेश में हिंदू शख्स के मुस्लिम पार्टनर की हत्या करने का सांप्रदायिक दावा गलत है

बूम ने पाया कि मध्य प्रदेश के देवास में एक हिंदू व्यक्ति संजय पाटीदार द्वारा अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के इस मामले में आरोपी और मृतका दोनों एक ही धर्म से हैं.

By -  Rohit Kumar |

27 Jan 2025 4:31 PM IST

MP Dewas Hindu man killed his Muslim partner false claim

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस एक घर की तलाशी ले रही है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के देवास में एक हिंदू शख्स ने अपनी मुस्लिम लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी.

बूम ने जांच में पाया कि मृतक महिला का नाम प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति था और वह मुस्लिम नहीं थी. पुलिस के मुताबिक, 10 जनवरी 2025 को देवास की वृंदावन धाम कॉलोनी में एक हिंदू व्यक्ति संजय पाटीदार द्वारा अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर देने का मामला सामने आया था. इस मामले में आरोपी और मृतका दोनों एक ही हिंदू धर्म से हैं. 

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मामला मध्य प्रदेश के देवास की घटना है यह. हिन्दू संजय पाटीदार और मुस्लिम लड़की गुलनाज ने भागकर शादी की थी किराये का रूम लेकर रहते थे 4 दिन से रूम बंद था लोगों ने दरवाजा तोड़कर सब चेक किया तो गुलनाज की लाश के टुकड़े करके फ्रीज में रख दिया. ना मिला दीन ना मिली दुनिया की नारी जहन्नम.’


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है. 

फैक्ट चेक

बूम को दावे की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर इस घटना की जनवरी 2025 की कई मीडिया आउटलेट (आजतक, अमर उजाला, न्यूज24 और टीवी9 भारतवर्ष) की न्यूज रिपोर्ट मिलीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के देवास में वृंदावन धाम कॉलोनी में पुलिस को एक घर से फ्रिज के अंदर से एक महिला का सड़ा-गला शव मिला था. पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की तो पाया कि संजय पाटीदार नाम के एक शख्स ने अपने दोस्त विनोद के साथ मिलकर लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही अपनी पार्टनर प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. 

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी संजय पाटीदार ने अपनी लिव-इन पार्टनर की लाश को फ्रिज के अंदर छिपा दिया था. इस घटना के 10 महीने बाद फ्रिज से बदबू आने पर इसका खुलासा हुआ. 

इन सभी रिपोर्ट में मृतक महिला का नाम का प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति ही बताया गया है. 



न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एएनआई के 11 जनवरी 2025 के इस पोस्ट में पूरे मामले पर देवास के एसपी पुनीत गहलोत की एक बाइट शेयर की गई थी. 

एक्स पोस्ट में एसपी पुनीत गेहलोत के हवाले से बताया गया, 'धीरेंद्र श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति के मकान में एक फ्रिज में एक महिला का शव पाया गया. इस मकान में पहले उज्जैन का संजय नाम का एक व्यक्ति किराए से रहता था. संजय के साथ प्रतिभा उर्फ पिंकी नाम की एक महिला भी साथ में रहती थी. पड़ोसियों के अनुसार उस महिला को मार्च 2024 के बाद से नहीं देखा गया था.'

पोस्ट में आगे पुनीत गेहलोत के हवाले से बताया गया, 'संजय को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. वह 5 साल से प्रतिभा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. उसने करीब 3 साल महिला को उज्जैन में रखा फिर उसने यहां देवास में एक मकान किराए पर लेकर उसे यहां रखा. अरोपी ने बताया 2024 की शुरुआत में मृतिका द्वारा शादी को लेकर दबाव बनाया जा रहा था जिसकी वजह से उसने अपने एक सहयोगी विनोद के साथ मिलकर महिला की गला घोंटकर हत्या की और अपराध को छुपाने के लिए उसने शव को फ्रिज में डाल दिया..."

बूम ने अधिक स्पष्टिकरण के लिए देवास के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत से भी संपर्क किया. पुनीत गहलोत ने वायरल सांप्रदायिक दावे का खंडन करते हुए कहा, "यह दावा पूरी तरह से झूठा है. मृतका हिंदू समुदाय की प्रजापति जाति से थी."

गहलोत ने आगे कहा, "हम उसके माता-पिता और परिवार का इतिहास जानते हैं. वे यहां उज्जैन के स्थानीय निवासी हैं. इस घटना में किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है."

(सृजित दास की अतिरिक्त रिपोर्टिंग के साथ)

Tags:

Related Stories