सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला किसी शख्स से बात करते हुए अपनी बेटी की शादी के लिए लड़का ख़ोजने में मदद मांग रही है. साथ ही वह महिला यह भी कह रही है, वह उसी लड़के से अपनी बेटी की शादी करेगी, जो उससे भी शादी करेगा और संतान का सुख देगा.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो प्रैंक और स्क्रिप्टेड बनाने वाले एक फ़ेसबुक पेज के द्वारा तैयार किया गया है, जिसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई और प्रैंक एवं स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं.
दूल्हे की जगह प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग? नहीं, वीडियो स्क्रिप्टेड है
वायरल वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकेंड का है. वीडियो में एक उम्रदराज महिला अपनी बेटी के साथ खड़ी दिखाई दे रही है. वह वहां मौजूद एक शख्स जिसका चेहरा वीडियो में दिखाई नहीं दे रहा है, उससे अपनी बेटी के लिए रिश्ता ढूंढने में मदद करने के लिए कह रही है. साथ ही महिला वीडियो में यह भी कहती हुई सुनाई दे रही है कि मैं अपनी बेटी की शादी उसी से करूंगी, जो मुझसे भी शादी करेगा और संतान का सुख देगा. इतना ही नहीं वीडियो में वह महिला सोने की तरह चमकने वाली चीज दिखाकर यह भी कह रही है कि मैंने यह सोना उसी लड़के के लिए तैयार किया है, जो मुझसे और मेरी बेटी से शादी करेगा.
वायरल वीडियो को फ़ेसबुक और ट्विटर पर कई यूज़र्स सच मानकर शेयर कर रहे हैं. फ़ेसबुक पर वायरल वीडियो को ख़ास कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है "ऐसी मां आपने कभी नहीं देखी होगी जो खुद भी उसी लड़के से शादी करना चाह रही जो उसका दामाद हो".
इसी तरह के कैप्शन के साथ यह वीडियो ट्विटर पर भी काफ़ी वायरल है, जिसे आप यहां देख सकते हैं.
वायरल वीडियो वाले अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स को आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान सबसे पहले उक्त वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो के अंतिम हिस्से में Robin K Prank नाम के यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज का लोगो दिखाई दिया. जिसके बाद हमने इस फ़ेसबुक पेज की जांच की तो हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला.
8 दिसंबर को फ़ेसबुक पेज पर अपलोड किया गया यह वीडियो करीब 6 मिनट 18 सेकेंड का था. वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि इसके 3 मिनट 20 सेकेंड पर अंग्रेज़ी में लिखा एक डिस्क्लेमर मौजूद है. डिस्क्लेमर के अनुसार यह वीडियो सिर्फ़ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया है और इसमें किसी भी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को आहात करने का इरादा नहीं है.
हमने वीडियो की जांच के दौरान यह भी पाया कि लंबे वीडियो के क़रीब 58 सेकेंड से वे सारे दृश्य मौजूद हैं, जो वायरल वीडियो में भी देखे जा सकते हैं.
इस दौरान हमने इस फ़ेसबुक पेज अपलोड किए गए अन्य वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि यह पेज स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है. क्योंकि इसके कई वीडियो में वही डिस्क्लेमर मौजूद था जो वायरल वीडियो में भी मौजूद है.
इतना ही नहीं हमने यह भी पाया कि Robin K Prank नाम के इस फ़ेसबुक पेज के इंट्रो वाले सेक्शन में भी लिखा हुआ है, इसपर मौजूद वीडियो मनोरंजन और सामजिक उद्देश्य से तैयार किए गए हैं.
बूम ने बीते दिनों में सच मान कर शेयर किए जा रहे ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो का फ़ैक्ट चेक किया है. इन वीडियोज को बनाने वाले क्रिएटर्स कई बार यह दावा करते हैं कि ये सिर्फ़ मनोरंजन के मकसद से बनाए गए हैं. लेकिन वास्तव में कई बार ये व्यूज बटोरने और वायरल होने के लिए तैयार किए जाते हैं.