HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राशन न देने वालों पर कार्रवाई करने वाला मोहन यादव का वायरल वीडियो फेक है

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फेक है. मूल वीडियो में मोहन यादव महंगाई भत्ता दर के वृद्धि की बात कर रहे हैं.

By - Rishabh Raj | 21 July 2024 11:49 AM GMT

सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक वीडियो वायरल है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि मोहन यादव ने राशन नहीं देने की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है और लाइसेंस रद्द करने की बात कही है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. मूल वीडियो में मोहन यादव महंगाई भत्ते के वृद्धि की बात कर रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया जिसका कैप्शन था, 'राशन देने वाला सही, राशन नहीं देता तो ऐसे शिकायत करें, लाइसेंस रद्द होगा.'


(पोस्ट का आर्काइव लिंक)

सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,  'राशन कार्ड होल्डर हेल्पलाइन'

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने जब इसके स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स इमेज से सर्च किया तो हमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 15 मार्च 2024 का एक पोस्ट मिला.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, 'मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश सरकार ने शासकीय सेवकों को मिलने वाले महंगाई भत्ते की दर में 4% की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. 7वें वेतनमान के अंतर्गत इसे 1 जुलाई 2023 से मध्यप्रदेश में लागू किया जाएगा.'

इस पोस्ट के साथ जिस वीडियो को शेयर किया गया है, वायरल वीडियो में उसी का इस्तेमाल किया गया है.

इसके अलावा वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को जब हमने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो से तुलना की तो दोनों एक समान ही निकला.


साथ ही जब हमने वायरल वीडियो के साथ दिए गए नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उसमें से अधिकतर नंबर या तो गलत था, या फिर बंद था. मध्यप्रदेश के लिए जो नंबर दिया गया था, वह दिल्ली महिला आयोग का हेल्पलाइन नंबर है.

Related Stories