HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को मसीहा नहीं बुलाया, फेक लेटर वायरल

बूम ने पाया कि यह वायरल लेटर एडिटेड है. मूल पत्र में मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड ट्रंप को मसीहा नहीं बोला है.

By -  Rohit Kumar |

7 Nov 2024 6:00 PM IST

बांग्लादेश की अंतिरम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नाम से एक फेक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें मोहम्मद यूनुस के हवाले से डोनाल्ड ट्रंप को मसीहा कहा गया है. यूजर्स इस लेटर को सही मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.  

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल लेटर फेक है. इसे मूल पत्र से एडिट किया गया है. बधाई संदेश वाले इस मूल पत्र में भी मोहम्मद यूनुस ने डोनाल्ड को मसीहा नहीं बोला है. 

गौरतलब है कि 6 नवंबर 2024 को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई. रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को पीछे छोड़ते हुए 295 इलेक्टोरल वोट हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. ट्रंप की प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट मिले. ट्रंप ने अपने विक्ट्री स्पीच में इसे अमेरिका वासियों की जीत बताया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई देश के नेताओं ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी है. 

इसी संदर्भ में बांग्लादेश की अंतिरम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का फेक लेटर वायरल है. इसमें 6 नवंबर 2024 की तारीख है और मोहम्मद यूनुस नाम वाले हस्ताक्षर भी हैं. 

यह पत्र अंग्रेजी भाषा में है, जिसमें लिखा है, "मैं डोनाल्ड ट्रंप को स्वतंत्र दुनिया का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं. राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप मसीहा हैं, हम सभी को इंतजार था. वह मानवता के लिए नए विचार लाएंगे और साहसपूर्वक मानवता को उस ऊंचाई तक ले जाएंगे, जहां हम कभी नहीं पहुंचे. सच कहूं तो मैं 2016 से उनका गुप्त प्रशंसक रहा हूं. फिर से राष्ट्रपति ट्रंप को और मेरे व उनके बीच मधुर संबंधों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं."

फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर एक यूजर ने लिखा, 'मोहम्मद यूनुस ट्रंप को मसीहा बोल रहा है.'



एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी यह लेटर वायरल है.

न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी ने भी यह दावा किया कि मोहम्मद यूनुस ने ट्रंप को बधाई संदेश में मसीहा कहा है. 


फैक्ट चेक 

वायरल लेटर एडिटेड है

बूम ने वायरल लेटर की पड़ताल की. हमें बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल्स (एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर यह वायरल लेटर नहीं मिला.

हमें मुख्य सलाहकार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर 6 नवंबर 2024 को शेयर की गई एक अन्य पत्र मिला, जिसमें मोहम्मद यूनुस की ओर से डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए जीत की बधाई दी गई है. वायरल लेटर इसी मूल लेटर से एडिट किया गया है. हमने इस मूल पत्र को पढ़ा तो पाया कि इसमें भी कहीं पर डोनाल्ड ट्रंप को मसीहा नहीं कहा गया.

इस मूल लेटर में लिखा गया है,  

"महामाहिम डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति निर्वाचित संयुक्त राज्य अमेरिका,

मुझे बांग्लादेश की सरकार और जनता की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में आपको जीत की हार्दिक बधाई देते हुए खुशी हो रही है. आपको अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए चुना जाना आपके नेतृत्व को दर्शाता है. आपका दृष्टिकोण अमेरिका के लोगों को पसंद आया है. 

मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में अमेरिका और भी फलेगा-फूलेगा और दुनिया भर में दूसरों को प्रेरित करता रहेगा. बांग्लादेश और अमेरिका का आपसी हित के कई क्षेत्रों में सहयोग और मित्रता एक लंबा इतिहास रहा है. आपके पिछले कार्यकाल के दौरान इन संबंधों का और भी विस्तार हुआ है. मैं हमारी साझेदारी को और मजबूत करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एक साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं. 

मुझे दृढ़ विश्वास है कि संभावनाएं अनंत हैं क्योंकि हम साझेदारी के नए रास्ते तलाशने की दिशा में काम कर रहे हैं. एक शांतिपूर्ण और समावेशी समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप बांग्लादेश की सरकार और सभी देशवासी शांति, सद्भाव, स्थिरता और समृद्धि की खोज में वैश्विक चुनौतियों से निपटने में आपके प्रयासों में भागीदार हैं और सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. जब आप अपने महान राष्ट्र का नेतृत्व करने की इस महत्वपूर्ण यात्रा पर निकल रहे हैं तो प्लीज अपनी इस सफलता के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं स्वीकार कीजिए."

हमने इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट भी सर्च कीं. बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट Shokalshondha में इस लेटर का जिक्र करते हुए लिखा गया कि अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी है. रिपोर्ट में लिखा गया कि यह संदेश मुख्य सलाहकार के सत्यापित फेसबुक पेज पर प्रकाशित किया गया था. 

इसके अलावा हमने दोनों वायरल पत्र की मूल पत्र से तुलना भी की, जिसमें लेटरहेड, लोगो व मोहम्मद यूनुस के हस्ताक्षर में अंतर को देखा जा सकता है.



Tags:

Related Stories