हरियाणा के कैथल में एक 9 साल की बच्ची के आठ माह की गर्भवती होने की घटना के दावे से दो वीडियो का कोलाज वायरल है. पहले वीडियो में एक महिला पुलिस अधिकारी एक 9 साल की बच्ची के प्रेग्नेंट होने की घटना के संबंध में जानकारी दे रही हैं वहीं दूसरे वीडियो में एक बच्ची के साथ एक नवजात को देखा जा सकता है.
वीडियो में महिला पुलिस अधिकारी बता रही हैं कि उनके पास एक ऐसा केस आया था जिसमें नौ साल की बच्ची 8 महीने की गर्भवती थी और जांच में पता चला कि आरोपी उसका भाई ही था जिसकी उम्र 11 साल थी.
बूम ने जांच में पाया कि महिला एसएचओ गीता रानी के एक वीडियो को संदर्भ से काटकर गलत दावा किया जा रहा है वहीं दूसरा वीडियो वियतनाम से है जिसमें दिख रही लड़की और नवजात आपस में बहने हैं.
क्या है वायरल दावा :
फेसबुक पेज से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "हरियाणा के कैथल से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 9 साल की बच्ची के 8 महीने की गर्भवती होने की खबर ने पूरे इलाके को हिला दिया है. आरोप है कि इस मामले में बच्ची का 11 साल का सगा भाई शामिल है..." आर्काइव लिंक
एक्स पर भी यह वीडियो वायरल है. आर्काइव लिंक
पड़ताल में क्या मिला :
पहला वीडियो
महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो
महिला पुलिस अधिकारी के वीडियो के कीफ्रेम को संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें महिला पुलिस अधिकारी का पूरा वीडियो मिला. जानकारी के अनुसार वीडियो हरियाणा के कैथल में स्थित NIILM यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का है. महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए महिला पुलिस अधिकारी अपना अनुभव साझा कर रही हैं.
पुरानी घटना के बारे में बता रही थीं इंस्पेक्टर
इसी दौरान एक घटना का जिक्र करते हुए वह कहती हैं कि मेरे पास एक ऐसा केस आया था 9 साल की बच्ची गर्भवती थी, नौ साल की बच्ची थी जो सात महीने से गर्भवती थी, मैं सोच भी नहीं सकती थी कि बच्ची का 8 वां महीना चल रहा है और उसकी मां को पता भी नहीं है...उसके अभिभावक उसे छोड़कर चले गए, काउंसलिंग कराने के बाद मुझे पता चला कि उस बच्ची के पेट में जो बच्चा था वो उसके खुद के भाई का था, भाई की उम्र 11 साल थी...
आगे वह कहती हैं कि उस बच्ची के अभिभावक अपने लड़के को बचाने में लगे रहे और लड़की को बेसहारा छोड़ दिया. घटना का उदाहरण देते हुए वह समाज में होने वाले लैंगिक भेदभाव की आलोचना करती हैं. एक अन्य वीडियो से हमें पता चला कि महिला पुलिस अधिकारी का नाम गीता रानी है जो कैथल के सिटी थाने की एसएचओ हैं.
संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा वीडियो
वायरल दावे की पुष्टि के लिए हमने गीता रानी से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि उनके वीडियो को संदर्भ से काटकर गलत दावा किया जा रहा है. मैं कैथल में आयोजित कार्यक्रम में 6-7 साल पुरानी घटना के बारे में जानकारी दे रही थी जिसका कैथल से कोई संबंध नहीं हैं.
डीएसपी ने किया दावे का खंडन
इसके अलावा कैथल डीएसपी ललित कुमार यादव ने भी वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना जिला कैथल से संबंधित नहीं है और न ही हम इसकी पुष्टि करते हैं. उन्होंने दावे को भ्रामक बताया है और आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है.
दूसरा वीडियो वियतनाम से
यह वीडियो पाकिस्तान में 12 साल की बच्ची द्वारा एक बच्चे को जन्म देने के दावे से भी वायरल हुआ था. बूम ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया था. जांच में सामने आया था कि यह वीडियो वियतनाम का है और वीडियो में दिख रही लड़की और नवजात आपस में बहने हैं, उनके बीच मां-बेटी का रिश्ता नहीं है. जन्म के समय दोनों बच्चियां प्रीमेच्योर हुई थीं. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है.


