सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर की तस्वीरों को गलत सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा शेयर
बूम ने पाया कि राहुल जगताप और प्रिंसेस काब्या की तस्वीरों के कोलाज को शेयर किया जा रहा है जो इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं.

इंस्टाग्राम पर कंटेट क्रिएटर की एक रोमांटिक रील के स्क्रीनशॉट गलत सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किए जा रहे हैं. बूम ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर राहुल जगताप और प्रिंसेस काब्या की एक इंस्टाग्राम रील से तस्वीरें उठाई गई हैं.
बूम से बातचीत में राहुल ने कहा कि उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके मनगंढ़त दावा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह मनोरंजन के लिए रील बनाते हैं.
सोशल मीडिया पर क्या है दावा?
फेसबुक पर एक यूजर ने क्रिएटर की इन तस्वीरों के कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, ‘हरियाणा के रहने वाले मुशर्रफ खान ने अपनी ही पोती को प्रेग्नेंट कर दिया.’ एक्स (आर्काइव लिंक) पर भी यह तस्वीरें इसी दावे से वायरल हैं.
पड़ताल में क्या मिला:
तस्वीरों को गूगल लेंस की मदद से सर्च करने पर पाया कि इन्हें कंटेंट क्रिएटर राहुल जगताप (rahul_jagtap_official_) और प्रिंसेस काब्या (princess_kaabya) की इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो से लिया गया है.
राहुल जगताप के अकाउंट पर 5 जून 2025 को यह वीडियो शेयर किए गया था जिसमें वह फिल्म 'हम साथ-साथ है' के एक गाने 'सुनो दुल्हन एक बात सुनो जी' गाने पर एक्ट करते नजर आ रहे हैं. हमने पाया कि वीडियो पर प्रिंसेस काब्या को भी कोलेब किया गया था.
रोमांटिक गानों पर बनाते हैं रील
राहुल और काब्या के अकाउंट पर इस तरह के कई और रोमांटिक गानों पर रील (यहां और यहां देखें) शेयर किए गए हैं जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.
राहुल के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर बताया गया कि वह फिजिकल फिटनेस ट्रेनर और आर्टिस्ट हैं. वहीं काब्या फैशन मॉडल और डिजिटल क्रिएटर हैं.
अधिक पुष्टि के लिए बूम ने राहुल से संपर्क किया जिन्होंने बताया कि वह हिंदू हैं और पुणे में रहते हैं. काव्या उनकी मॉडल हैं जो उनके साथ रील में एक्टिंग करती हैं. काब्या नेपाल से हैं और मुंबई में रहती हैं, वह कंवर्टेड क्रिश्चियन हैं.
हमने काव्या से भी संपर्क किया है उनका रिप्लाई आने पर स्टोरी को अपटेड किया जाएगा.


