
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गाने पर डांस करती एक महिला का वीडियो मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी के दावे से बड़े पैमाने पर वायरल है.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि डांस करती महिला का यह वीडियो आरोपी मुस्कान रस्तोगी का नहीं बल्कि पलक सैनी नाम की एक डांसर का है. पलक एक ट्रांस वूमन हैं, उन्होंने बूम से बातचीत में भी वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक 29 वर्षीय युवक सौरभ की हत्या कर लाश को ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक, सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने फ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया.
यह मामला तब खुला जब सौरभ के परिजनों ने सौरभ के गुमशुदा होने की रिपोर्ट कराई. फिलहाल मुस्कान और साहिल जेल में हैं.
करीब 40 सेकंड के इस वायरल वीडियो में एक महिला ब्लैक ड्रेस में बॉलीवुड गाने 'मेरे रश्क-ए-कमर' पर डांस करती नजर आ रही है. वीडियो के ऊपर मृतक सौरभ और आरोपी मुस्कान की तस्वीर मौजूद है. इसके अलावा उसपर एक आपत्तिजनक टेक्स्ट भी लिखा है, 'सौरभ राजपूत का मर्डर करने वाली डायन.'
फेसबुक पर वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'गौर से देखिए यह वही मुस्कान रस्तोगी है जिसने अपने बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर..अपने पति को 15 टुकड़ों में काट दिया है और एक ड्रम में भर दिया ऊपर से सीमेंट डाल दी.'

पोस्ट का आर्काइव लिंक.
फैक्ट चेक: वीडियो में दिख रही महिला आरोपी मुस्कान नहीं हैं
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके एक कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इसके जरिए हम एक एक्स पोस्ट तक पहुंचे, जहां वीडियो को पलक सैनी का बताया गया था. यहां पलक सैनी के इंस्टाग्राम अकाउंट palaksaini143 का स्क्रीनशॉट भी मौजूद था.
आगे की जांच के लिए हम इस इंस्टाग्राम हैंडल पर गए. पलक ने इस मूल वीडियो को 18 मार्च 2025 को शेयर किया था.
पूरे अकाउंट को स्कैन करने पर हमने पाया कि वीडियो में दिख रही महिला पलक सैनी हैं. उनके इंस्टाग्राम पर इस तरह के और भी वीडियो देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक पलक सैनी हरियाणा के सोनीपत से हैं.
पुष्टि के लिए हमने पलक सैनी से संपर्क किया. पलक ने बूम से बताया, "मेरे वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है. यह वीडियो मेरा है. मैं हरियाणा के सोनीपत से हूं. इसे मैंने कोटा (राजस्थान) में रिकॉर्ड किया था, जहां मैं एक इवेंट के लिए गई थी. मैं एक ट्रांस वूमन हूं. मैं प्रोफेशनल डांसर हूं और डांस शोज करती हूं. वीडियो में मेरे साथ मेरी एक फ्रेंड भी मौजूद है. इसे लेकर हमने साइबर थाने में भी रिपोर्ट की है."