HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

कर्नाटक में युवक को गोली मारने का वीडियो यूपी का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक के कलबुर्गी में हुई घटना का है. उत्तर प्रदेश से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.

By - Sachin Baghel | 17 Feb 2023 5:07 PM IST

सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम व्यक्ति बाजार में सभी को धमका रहा था. इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने उसे गोली मार कर घायल कर दिया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ करते हुए शेयर कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. घटना कर्नाटक के कलबुर्गी की है. इसका उत्तरप्रदेश से कोई सम्बन्ध नहीं है.

वायरल वीडियो में सड़क पर भीड़ के बीच में एक व्यक्ति नज़र आ रहा है जिसके हाथ में चाकू जैसा कुछ दिखाई दे रहा है. थोड़ी देर बाद वीडियो में पुलिस गोली चलाती है और वह व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ता है जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे पीटने लगते हैं. 

बांग्लादेशी स्कूली छात्र की हत्या की घटना फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल

 फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'उत्तर प्रदेश में योगी बाबा के राज में अब्दुल खुली धमकी बाजार में दे रहा था। अब हमें अपने बच्चों को "अहिंसा परमो धर्म" नहीं, बल्की "धर्मे हिंसा तथैव च:" सिखाने का समय आ गया है। जय जय श्री राम। जय हिंदु राष्ट्र।'


फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावों के साथ यह वीडियो वायरल है जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है. 

ट्विटर पर भी यह वीडियो यूपी के दावे से काफी वायरल है. 

आर्काइव वर्जन यहाँ देखें. 

इंस्टाग्राम पर भी यह वीडियो वायरल है. 



फ़ैक्ट चेक

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो से स्क्रीनग्रैब निकाल कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो 06 फ़रवरी 2023 की एनडीटीवी की रिपोर्ट में यही वीडियो मिला. रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के कलबुर्गी में एक भरे बाज़ार में पुलिस ने एक व्यक्ति को उस समय गोली मार दी जब उसने स्थानीय लोगों पर चाकू से हमला करने की धमकी दी. आरोपी का नाम जाफर बताया गया है.

रिपोर्ट में कालबुर्गी सिटी पुलिस कमिश्नर चेतन आर के हवाले से कहा गया है कि "एक बदमाश चाकू से सुपरमार्केट के पास जनता पर हमला करने की कोशिश कर रहा था. जब पुलिस ने उसे रोकने और हिरासत में लेने की कोशिश की, तो उसने हमारे पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया. आत्मरक्षा में और जनता की सुरक्षा के लिए, पुलिस ने बदमाश पर गोलियां चला दीं".



बूम को कलबुर्गी सिटी एसपी चेतन ने बताया कि आरोपी का नाम मोहम्मद फज़ल पुत्र मोहम्मद जाफर साब हिप्परगी है जिसकी उम्र 28 वर्ष है और वह कलबुर्गी के मोमिनपुर का रहने वाला है. 

06 फ़रवरी 2023 की हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में भी आरोपी का नाम मोहम्मद फज़ल जाफर बताया गया है और वह फल बेचने काम करता है. रिपोर्ट में घटना कर्नाटक के कलबुर्गी की बताई गयी है. पुलिस द्वारा घायल करने के बाद आरोपी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

एबीपी न्यूज़ ने भी इस घटना को 06 फ़रवरी 2023 को वीडियो रिपोर्ट के रूप में कवर किया है. घटना को कर्नाटक के कलबुर्गी की ही बताया गया है जहाँ बाजार में एक सिरफिरा हाथ में चाकू लेकर लोगों को धमका रहा था. पुलिस के रोकने पर उसने पुलिस पर हमला किया जिसके बचाव में पुलिस ने आरोपी को गोली मारकर घायल कर दिया.

Full View

उपरोक्त किसी भी रिपोर्ट में घटना के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश का जिक्र नहीं है. 

बेटी के साथ 'सदगुरु' की ये तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

Tags:

Related Stories