सर्पदंश से हुई मौत के बाद बच्ची की लाश हाथ में लिए एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है. वीडियो में व्यक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए सुना जा सकता है. वीडियो को वर्तमान का बताते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो सितंबर 2018 का है. यह हाल-फिलहाल का नहीं है.
वीडियो में व्यक्ति चीखते हुए कह रहा है, "मोदी जी, मेरी बात ध्यान से सुनिए. मैं सीतामढ़ी जिले से बोल रहा हूं. चैनपुर में मेरी बेटी को सांप ने काट लिया था, मैं मेजरगंज में हॉस्पिटल में लेकर गया था, यहां कोई शासन, कोई प्रशासन मेरे को गाड़ी (ऐम्बुलेंस) नहीं दिया है. देखो मेरी बेटी को. बेटी बचाओ का ऐलान कर रहे हो आप. मेरी बेटी को मार दिए हो आप. देखो ये उंगली में सबूत, सांप काटा है."
एक एक्स यूजर ने लिखा, 'देश के लोग मोदी सरकार से परेशान है.'
फेसबुक पर भी इसी कैप्शन के साथ यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने देखा कि वायरल वीडियो में व्यक्ति सीतामढ़ी जिले (बिहार) का जिक्र कर रहा है. इससे संकेत लेकर हमने एक विशेष कीवर्ड्स 'Sitamarhi Bihar girl dies due to snake bite' से गूगल पर सर्च किया.
हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 11 सितंबर 2018 के न्यूज बुलेटिन में इस घटना का वीडियो मिला.
इसी घटना पर न्यूज वेबसाइट लल्लनटॉप पर मेजरगंज के थाना प्रभारी सैफ अहमद खान के हवाले से बताया गया कि प्राथमिक अस्पताल के प्रभारी के. के. झा की तरफ से लापरवाही हुई थी.
रिपोर्ट में बताया गया कि बच्ची को अस्पताल में इंजेक्शन दिया गया लेकिन उसकी तबियत और भी बिगड़ गई, जिसके बाद उसे सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन ऐम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होेने के कारण बच्ची ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.