HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राहुल गांधी को देश के लिए जान देने वाला बताते मल्लिकार्जुन खड़गे का यह वीडियो अधूरा है

बूम ने पूरा वीडियो देखने पर पाया कि मल्लिकार्जुन खड़गे राजीव गांधी के बारे में बोल रहे थे लेकिन गलती से राहुल गांधी का नाम ले लेते हैं. इसपर उन्होंने माफ़ी मांगते हुए तुरंत अपनी भूल का सुधार किया था.

By - Sachin Baghel | 22 Nov 2023 9:15 AM GMT

सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मंच से भाषण देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे कह रहे हैं कि "राहुल गांधी जैसे नेता अपनी जान इस देश की एकता के लिए दिए." इसपर सोशल मीडिया यूज़र्स कांग्रेस और मल्लिकार्जुन खड़गे का मजाक बनाते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

बीजेपी पंजाब ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल इस वीडियो को मल्लिकार्जुन खड़गे का मजाक उड़ाते हुए शेयर किया है. इसके अलावा बीजेपी से जुड़े नेताओं और समर्थकों ने भी इस वीडियो को खूब शेयर किया है. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो अधूरा है. पूरा वीडियो देखने पर स्पष्ट होता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसल गई थी. वीडियो के अगले ही पल में मल्लिकार्जुन खड़गे माफ़ी मांगते हुए अपनी गलती को सुधारते हैं.

नवम्बर में राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राजस्थान में 25 नवम्बर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किये जाएंगे. इसी के चलते सभी पार्टियों के नेता जोर-शोर से प्रचार में लगे हुए हैं. हर पार्टी के समर्थक मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भ्रामक और फ़र्ज़ी तस्वीरें एवं वीडियोज शेयर कर रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो भी इसी सन्दर्भ में शेयर किया जा रहा है.

एक्स प्लेटफार्म पर बीजेपी पंजाब ने 'ये कब हुआ?' लिखते हुए वीडियो को तंज के साथ शेयर किया है. (आर्काइव लिंक)



 बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "हार की आहट से बौखलाए खरगे जी, राहुल गाँधी जैसे नेता ने अपनी जान इस देश की एकता के लिए दिए " (आर्काइव लिंक). इसके अतिरिक्त,बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय एवं अन्य यूज़र्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया. 



 फ़ेसबुक पर भी अनेक यूज़र्स ने मल्लिकार्जुन खड़गे का मजाक बनाते हुए इस वीडियो शेयर किया है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को पूरा देखा तो अचानक ख़त्म हो जाता है और मल्लिकार्जुन खड़गे की बात अधूरी रह जाती है. इससे हमें वीडियो के क्लिप्ड होने का अंदेशा हुआ. 

इसके बाद हमने वायरल वीडियो का लंबा वर्जन खोजने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की हालिया चुनावी सभा को लेकर पड़ताल की. कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मल्लिकार्जुन खड़गे की एक चुनावी सभा का 20 नवम्बर 2023 को अपलोड किया हुआ वीडियो मिला. डिस्क्रिप्शन की जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान के अनूपगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया.

इस वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे के कपड़े और मंच का बैकग्राउंड व पोडियम वायरल वीडियो के समान है.

Full View


इस वीडियो में हम वायरल वीडियो वाला हिस्सा 31 मिनट 27 सेकंड से देख सकते हैं जहां मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, "राहुल गांधी जैसे नेता अपनी जान इस देश की एकता के लिए दिए."

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ढोंगी कहते हैं और जनता को उनसे बचकर रहने की अपील करते हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी के बारे में बताते हुए वह कहते हैं, "कांग्रेस पार्टी देश की सेवा में लगी रही है, हमारी पार्टी में इंदिरा जैसी महान नेता ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है. राहुल गांधी जैसे नेता अपनी जान इस देश की एकता के लिए दिए."

इसी क्षण उन्हें मंच से कोई टोकता है और वह तुरंत अपनी गलती को सुधारकर मीडिया और वहां मौजूद लोगों से कहते हैं, "माफ़ करना, राहुल गांधी नहीं राजीव गांधी. राजीव गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी. कांग्रेस में जान देने वाले लोग हैं और बीजेपी में जान लेने वाले लोग हैं." आगे वह महात्मा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए नाथूराम गोडसे को अप्रत्यक्ष्य तौर पर बीजेपी से संबंधित बताते हुए बात ख़त्म करते हैं. 

इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो अधूरा है. मल्लिकार्जुन खड़गे राजीव गांधी के स्थान पर राहुल गांधी का नाम गलती से लेते हैं जिसे वह अगले ही पल सुधारते हुए माफ़ी मांगते हैं. 

बूम इससे पहले भी बीजेपी और उससे जुड़े लोगों द्वारा शेयर किये गए हालिया विधानसभा चुनाव से जोड़कर कांग्रेस नेताओं के क्लिप्ड वीडियोज को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. यहां और यहां देखें. 

'भारत माता' को लेकर भाषण देते राहुल गांधी का अधूरा वीडियो वायरल

Related Stories