गोमांस पर बोलते दिग्विजय सिंह का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो दिसंबर 2021 का है इसका मध्यप्रदेश के हालिया चुनाव से कोई संबंध नहीं है. वायरल वीडियो को संदर्भ से काटकर शेयर किया जा रहा है.
पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही सोशल मिडिया पर तमाम तरह के वीडियोज और तस्वीरें फर्ज़ी और भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रही हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ऐसा ही एक वीडियो, जिसमें वे गोमांस खाने को लेकर बात कर रहे हैं, तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह गाय को माता नहीं मानते और कह रहे हैं कि गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है. मध्यप्रदेश चुनाव के मद्देनजर यूजर्स इस अधूरे क्लिप को भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो दो साल पुराना है और दिग्विजय सिंह के भाषण का एक क्लिप संदर्भ से काटकर दिखाया गया है. यह क्लिप असल में दिसंबर, 2021 के कांग्रेस के जनजागरण अभियान के प्रशिक्षण शिविर में दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए भाषण का है.
दरअसल मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव होने हैं. मध्यप्रदेश में 17 दिसंबर को मतदान होना है और 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाने हैं. चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए तरह-तरह के भ्रामक वीडियोज और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.
वीडियो में दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि “हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई नाता नहीं है. गाय ऐसा पशु है जो अपने ही मल में लोट जाती है, वह कहां से हमारी माता हुई और उसका मांस खाने में कोई खराबी नहीं है.”
फेसबुक पर भाजपा समर्थक यूजर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान- “गाय जो ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है वो कहां से हमारी माता हो सकती है और उसका गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है. यही है सनातन विरोधी कांग्रेस का असली सच, वोट देने से पहले एकबार सोचना जरूर.”
इस दावे से और भी पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. यहां, यहां, यहां देखें. सोशल मिडिया पर और भी यूजर्स मध्यप्रदेश चुनाव से जोड़कर कांग्रेस को घेरते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.
फैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल वीडियो को देखा तो वह अधूरा लगा क्योंकि उसकी शुरुआत बीच वाक्य से होती है और अंत में भी बात पूरी होने से पहले वीडियो खत्म हो जाता है.इससे हमें इसके क्लिप्ड होने का अंदेशा हुआ.
इसके बाद हमने उससे जुड़े कीवर्ड जैसे, ‘दिग्विजय सिंह ने गोमांस को लेकर बयान, दिग्विजय सिंह अबाउट बीफ कंजम्पशन’ आदि सर्च किए. कीवर्ड सर्च करने पर हमें उससे जुड़े ढ़ेरों आर्टिकल्स और यूट्यूब वीडियोज मिले.
25 दिसंबर, 2021 को एबीपी, की वेबसाइट पर “दिग्विजय सिंह ने सावरकर और गोमांस को लेकर दिया बयान, शिवराज सिंह चौहान पर लगाया ये बड़ा आरोप” के नाम से आर्टिकल मिला. इसके अतरिक्त इंडिया टूडे और आजतक के बेवसाईट पर हमें इससे जुड़ी खबरें मिली.
आगे हमें लाइव हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर ‘ऐसे भी हिंदू हैं, जो गोमांस खाते हैं” के नाम से 2 मिनट 20 सेकेंड का एक क्लिप मिला. इस क्लिप में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि “ये देश विविधता में एकता का देश है. यहां ऐसे भी हिंदू है जो गोमांस खाते हैं....’ वे आगे कहते हैं कि “स्वयं सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है, हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई नाता नहीं है. और गाय जो है ऐसा पशु है जो अपने ही मल में लोट जाती है वह कहां से हमारी माता हो गई... उसका मांस खाने में कोई खराबी नहीं है.”
इससे पहले 2021 में भी इस वीडियो के एडिटेड क्लिप को इसी भ्रामक दावे के साथ बड़े पैमाने पर शेयर किया गया था जिसका खंडन करते हुए दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स (ट्विटर) पर पूरे वीडियो का लिंक साझा किया था, और लिखा था कि “कांग्रेस के जन जागरण अभियान के अंतर्गत भोपाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मेरा पूरा भाषण सुनें. भाजपा आईटी सेल ने मेरे भाषण का एक एडिटेड अंश दिखा कर मुझे गौ हत्या के समर्थक के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया था.”
पूरे वीडियो की पड़ताल करने पर यह स्पष्ट होता है कि यह दो साल पहले “कांग्रेस के जन जागरण अभियान के अंतर्गत भोपाल में आयोजित प्रशिक्षण” कार्यक्रम का पुराना वीडियो है. जिसका आज के मध्यप्रदेश चुनाव से कोई संबंध नहीं है. वायरल वीडियो में दिग्विजय सिंह की बात अधूरी है. वे खुद नहीं कह रहे बल्कि सावरकर की किताब को कोट करते हुए गोमांस पर अपनी बात रख रहे हैं.