फैक्ट चेक

सपा के कार्यकाल में थाने में इफ्तारी के दावे से सोलापुर का वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो महाराष्ट्र के सोलापुर का है. अप्रैल 2022 में तत्कालीन पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने अपने निवास पर एक स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए इफ्तार पार्टी आयोजित की थी.

By -  Rohit Kumar |

17 March 2025 7:59 PM IST

Maharashtra Old Iftaari video shared as UP with misleading claim

सोशल मीडिया पर इफ्तार पार्टी का एक वीडियो वायरल है. यूजर इसे यूपी का बताते हुए कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान पुलिस थाने में आयोजित इफ्तार में खाना परोस रही थी.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह महाराष्ट्र के सोलापुर का वीडियो है. सोलापुर शहर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने अपने निवास पर सोशल उर्दू प्राइमरी स्कूल के 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकों के लिए एक इफ्तार पार्टी आयोजित की थी.

उत्तर प्रदेश में 2012-2017 के बीच अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी की सरकार थी. तब सीएम आवास में इफ्तार पार्टी का आयोजन होता था.

फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘सत्ता का मद और अधिकारियों की अहमियत. जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश मुख्यमंत्री था. तब पुलिस थाने में इफ्तार पार्टी का आयोजन पुलिस कर्मियों को करना पड़ता था,’


(आर्काइव लिंक)

एक्स पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सिराज नूरानी नाम के यूजर द्वारा 30 अप्रैल 2022 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. सिराज ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘सोलापुर पुलिस कमिश्नर ने उर्दू माध्यम के छात्रों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन कर समाज के लिए एक अच्छी मिसाल कायम की.’


मुम्बई टाइम्स नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 1 मई 2022 को अपलोड किए गए वीडियो में बताया गया कि सोलापुर शहर के पुलिस आयुक्त हरीश बैजल ने अपने निवास पर सोशल उर्दू प्राइमरी स्कूल के 100 से अधिक छात्रों और शिक्षकों के लिए एक इफ्तार पार्टी आयोजित की थी.

वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि बैजल ने छात्रों को अपने घर पर अपने निजी पक्षी अभयारण्य को देखने के लिए आमंत्रित किया था, क्योंकि वह पक्षियों के शौकीन हैं और उनके पास विभिन्न नस्लों के लगभग 100 पक्षी हैं.

इस दौरान उन्होंने देखा कि ज्यादातर छात्र रमजान के इस पवित्र महीने में अपने उपवास का पालन कर रहे हैं. इसी बात ने उन्हें अगले दिन इफ्तार पार्टी आयोजित करने के लिए प्रेरित किया. आयोजन में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से छात्रों को खाना परोसा और उनके साथ वक्त साझा किया.

Full View

आवाज वॉइस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपनी तरह का पहला इफ्तार पार्टी आयोजन था.

सोलापुर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 29 अप्रैल 2022 को इस इफ्तार पार्टी से संबंधित एक तस्वीर शेयर की थी. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया था, ‘सोलापुर शहर पुलिस आयुक्त के निवास पर बच्चों के लिए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.’ (मराठी से हिंदी अनुवाद)


Tags:

Related Stories