महाराष्ट्र के बारामती में 28 जनवरी को एक विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत हो गई. अब सोशल मीडिया पर इससे जोड़कर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कॉकपिट के भीतर से रनवे की खराब विजिबिलिटी दिखाई गई है.
यूजर्स वीडियो को अजित पवार के विमान हादसे से ठीक पहले का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि लैंडिंग से कुछ सेकंड पहले रनवे की विजिबिलिटी खत्म हो गई थी.
बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. यह वीडियो अजित पवार के विमान हादसे से जुड़ा नहीं है और करीब 13 सालों से इंटरनेट पर मौजूद है.
महाराष्ट्र के बारामती में 28 जनवरी की सुबह हुई इस विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री और एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) नेता अजित पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बयान के मुताबिक, यह चार्टर विमान (VT-SSK, LJ45) मुंबई से बारामती जा रहा था. कम विजिबिलिटी के कारण बारामती में रनवे दिखाई नहीं दिया और लैंडिंग की कोशिश विफल हो गई.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को विमान के कॉकपिट से रिकॉर्ड किया गया है. वीडियो में पहले रनवे दिखाई देता है लेकिन कुछ क्षण बाद विजिबिलिटी कम हो जाती है और रनवे दिखना बंद हो जाता है.
इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे माध्यमों पर इसे अजित पवार के विमान हादसे से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि बारामती में लैंडिंग से ठीक 3 सेकंड पहले रनवे गायब हो गया. एक यूजर ने लिखा, 'बारामती विमान हादसा सामने आया प्लेन हादसे का वीडियो. लैंडिंग से 3 सेकेंड पहले रनवे गायब!' (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
वायरल वीडियो सालों पुराना है
रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमें douglesso नाम के एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिला. यहां वीडियो 12 जून 2013 को अपलोड किया गया था, जिससे स्पष्ट होता है कि वीडियो हाल का नहीं है.
इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बोइंग बिजनेस जेट का है और इसे बारिश के दौरान रिकॉर्ड किया गया है. पूरे डिस्क्रिप्शन में पायलट ने अपने अनुभव साझा किए हैं कि कैसे लैंडिंग के समय बारिश के कारण विजिबिलिटी चली जाती है
इसके साथ-साथ यह भी बताया गया कि विमान में पर्याप्त फ्यूल था और उन्हें रेडार वेक्टर्स के जरिए दूसरी अप्रोच के लिए भेज दिया गया. हालांकि 15 मिनट में ये बारिश रुक गई थी.
अजित पवार के विमान हादसे से नहीं है वीडियो का संबंध
Cnet.com की वेबसाइट पर मौजूद 15 जून 2013 की एक रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल्स देखे जा सकते हैं. इस रिपोर्ट में भी douglesso के यूट्यूब पर दी गई जानकारी दोहराई गई है. पहले भी Reddit और एक्स पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है और इसका क्रेडिट douglesso को दिया है.
हालांकि बूम स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की तारीख या स्थान की पुष्टि नहीं कर सका लेकिन यह स्पष्ट है कि वीडियो लगभग 13 सालों से इंटरनेट पर मौजूद है और इसका अजित पवार के विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है.


