फैक्ट चेक

महाकुंभ में डुबकी लगाने के दावे से डिंपल यादव का दो साल पुराना वीडियो वायरल

बूम ने पाया कि गंगा में डुबकी लगातीं डिंपल यादव का यह वीडियो साल 2022 का है. तब डिंपल यादव सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का अस्थि विसर्जन करने हरिद्वार पहुंची थीं.

By -  Jagriti Trisha |

31 Jan 2025 3:39 PM IST

Fact Check on Dimple yadav at Makumbh Claim

सोशल मीडिया पर महाकुंभ में गंगा स्नान के दावे से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डिंपल नदी में डुबकी लगाती नजर आ रही हैं.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. डिंपल यादव का यह वीडियो कुंभ में डुबकी लगाने का नहीं है. वायरल वीडियो साल 2022 का है. तब वह अपने दिवंगत ससुर और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंची थीं.

आपको बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. महाशिवरात्रि के दिन शाही स्नान के साथ 26 फरवरी को इसका समापन होगा. इस बीच केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित देश की कई मशहूर हस्तियां महाकुंभ स्नान करने पहुंचीं.

सोशल मीडिया पर ऐसी कई हस्तियों की एआई जनरेटेड तस्वीरें भी वायरल हुईं जिनके साथ दावा किया गया कि वह महाकुंभ पहुंचे हैं. बूम ने इन दावों का भी फैक्ट चेक किया था. रिपोर्ट यहां और यहां  पढ़ें. 

एक्स पर डिंपल यादव के डुबकी लगाने के वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने इसे कुंभ का बताया. 


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

वहीं फेसबुक एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा कि डिंपल यादव महाकुंभ में पाप धो रही हैं.


पोस्ट का आर्काइव लिंक.



फैक्ट चेक

हमने डिंपल यादव के महाकुंभ में डुबकी लगाने से संबंधित खबरों की तलाश की पर हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. हमने पाया कि उनके पति और सपा नेता अखिलेश यादव ने 26 जनवरी को अपने बेटे अर्जुन संग प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया था लेकिन खबर लिखे जाने तक डिंपल महाकुंभ नहीं गई हैं.

वीडियो दो साल पुराना है 

डिंपल यादव के डुबकी लगाने से संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'न्यूज 18 डिबेट एंड इंटरव्यू' के यूट्यूब चैनल पर 17 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित की गई वीडियो रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है. रिपोर्ट के अनुसार, डिंपल यादव और अखिलेश यादव परिवार सहित दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे थे. इस दौरान पूरे परिवार ने गंगा में डुबकी भी लगाई थी.

Full View


तब यूपी तक ने इस अस्थि विसर्जन कार्यक्रम की लाइव कवरेज दी थी. इसमें डिंपल समेत परिवार के अन्य सदस्यों को गंगा में एक-एक कर डुबकी लगाते देखा जा सकता है.

Full View


इसके स्पष्ट है कि डिंपल यादव के दो साल पुराने वीडियो को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. 10 अक्टूबर 2022 को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था.

Tags:

Related Stories