फैक्ट चेक

'महाभारत' में भीम का रोल करने वाले अभिनेता की मौत को लेकर भ्रामक दावा वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है, अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन फ़रवरी 2022 में हुआ था.

By - Sachin Baghel | 7 Nov 2022 5:00 PM IST

महाभारत में भीम का रोल करने वाले अभिनेता की मौत को लेकर भ्रामक दावा वायरल

सोशल मीडिया पर टीवी अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती की तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है. तस्वीर पर लोग श्रद्धाजंलि देते हुए दुख प्रकट कर रहे हैं.

बीआर चोपड़ा का सीरियल 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने कई हिन्दी फिल्मों में भी अभिनय किया है. भीम के किरदार ने उन्हें हिन्दीभाषी क्षेत्र में खासा लोकप्रिय बना दिया था. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है, अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन फ़रवरी 2022 में हुआ था. 

अर्नब गोस्वामी के नाम से शाहरुख खान पर निशाना साधता फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,'🙏🙏ॐ शान्ति🙏🙏 विनम्र श्रद्धांजलि🙏🙏🙏 ईश्वर दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे🙏. 


फ़ेसबुक पर यह दावा बेहद वायरल है. 


फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले संबंधित कीवर्ड्स के सहारे इंटरनेट पर सर्च किया तो 8 फ़रवरी 2022 की टीवी9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने दिल्ली स्थित अपने घर में 74 वर्ष कि उम्र में अंतिम सांस ली. बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' सीरियल में भीम का किरदार निभाकर वह चर्चित हुए थे. 


आजतक की 8 फ़रवरी 2022 की न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक 'महाभारत' सीरियल में भीम का किरदार के घर-घर लोकप्रिय होने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का दिल्ली में 74 वर्ष कि उम्र में निधन हो गया. पंजाबी बाग शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. 


रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि प्रवीण कुमार सोबती अभिनेता के साथ-साथ एथलीट भी थे. चार बार वह एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे थे. दो बार उन्होंने ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया. अपने अंतिम दिनों में वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. 

 8 फ़रवरी 2022 का अभिनेता प्रवीण कुमार की निधन की सूचना देता हुआ प्रसार भारती न्यूज़ सर्विस का ट्वीट भी मिला.


ज़ी न्यूज़ छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की 8 फ़रवरी 2022 की एक वीडियो स्टोरी मिली जो अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती के निधन पर केंद्रित थी. 

Full View

धर्म परिवर्तन को लेकर क्रिकेटर अहमद शहज़ाद और दिलशान का पुराना वीडियो वायरल

Tags:

Related Stories