फैक्ट चेक

पुष्पक विमान से महाकुंभ पहुंचने के दावे वाला वीडियो थाईलैंड का है

बूम ने पाया कि यह थाईलैंड का एक पुराना वीडियो है जो नवंबर 2024 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

By -  Rohit Kumar |

25 Jan 2025 2:54 PM IST

Maha Kumbh Pushpak Viman video

सोशल मीडिया पर नाव के आकार वाली एक कस्टमाइज्ड गाड़ी में सवारी करते लोगों का एक वीडियो इस दावे से वायरल है कि यह लोग कलियुग के पुष्पक विमान से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वायरल वीडियो थाईलैंड का है, जो इंटरनेट पर नवंबर 2024 से ही मौजूद है. इसका प्रयागराज महाकुंभ से कोई-लेना नहीं है.

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘कलियुग के पुष्कर विमान से कुंभ जाते हुए.’


(आर्काइव लिंक)

इंस्टाग्राम पर भी एक अन्य यूजर ने यह वीडियो शेयर किया है.


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो मिला, जिनमें इसे थाईलैंड का बताया गया.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने थाई कैप्शन के साथ 6 नवंबर 2024 को यह वीडियो शेयर किया था.

इस वीडियो में एक टिकटॉक यूजर की आईडी @b_lawan_klanthong दिख रही थी. हमने वीपीएन की मदद से इस टिकटॉक अकाउंट को देखा तो पाया कि यूजर ने थाई कैप्शन के साथ 5 नवंबर 2024 को यह वीडियो शेयर किया था. इस यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में मनोरोम डिस्ट्रिक्ट भी लिखा हुआ था. मनोरोम जिला थाईलैंड के चाइ नात (Chai Nat) प्रांत में है.



गूगल पर और खोजने पर हमें इस वीडियो के बारे में एक खबर भी मिली, जिसमें इस वायरल वीडियो को थाईलैंड का ही बताया गया था. हमें यूजर-जनरेटेड वीडियो कंटेंट शेयर करने वाली एक वेबसाइट Newsflare पर भी यह वीडियो मिला, इसमें भी वीडियो को थाईलैंड का बताया गया. 

इसके अलावा हमें Shutterstock वेबसाइट पर 6 नवंबर 2024 को शेयर की गई वायरल वीडियो से मिलती-जुलती कुछ तस्वीरें भी मिलीं. इन तस्वीरों के लिए थाईलैंड में रहने वाले John And Penny को क्रेडिट दिया गया था. वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक यह तस्वीरें थाइलैंड के काम्फेंग फेट शहर की हैं.  



Tags:

Related Stories