सोशल मीडिया पर कुछ पुरुषों द्वारा एक महिला को लाठी-डण्डों से बेरहमी से मारने-पीटने का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला आसपास खड़े लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए भी दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को वर्तमान का बताते हुए शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जून 2021 का मध्य प्रदेश के धार जिले की घटना का है, जब दो चचेरी बहनों की अपने चचेरे भाइयों से फोन पर बात करने पर रिश्तेदारों ने मार-पीट की थी.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कैसे लोग हैं जो एक लड़की को मार रहा है लेकिन इतने लोगों को शर्म नही आ रही है और मार रहा है सबको जेल में डालो ऐसे लोग समाज के लिए जहर हैं"
फ़ैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कीफ़्रेम को गूगल रिवर्स इमेज किया. हमें एक्स पर कई पोस्ट मिलीं, जिनके कैप्शन में बताया गया कि यह घटना मध्य प्रदेश के धार जिले में हुई थी, जहां दो बहनों को उनके रिश्तेदारों ने पीटा था. इससे संकेत लेते हुए हमने गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें जुलाई 2021 की इस घटना पर कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं.
NDTV की जुलाई, 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, दो आदिवासी महिलाओं को उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित किया गया. दोनों महिलाएं आपस में चचेरी बहनें हैं, और अपने चचेरे भाई-बहनों से बात कर रही थीं, जिससे परिवार के लोग गुस्सा हो गए और उनके साथ मारपीट की. रिपोर्ट के अनुसार, घटना मध्य प्रदेश के धार जिले के टांडा के पीपलवा गांव की है. तब आसपास के लोगों ने भी मारपीट की इस घटना को देखा था और वीडियो भी बनाए थे.
न्यूज़ रिपोर्ट में वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को भी देखा जा सकता है.
इसी घटना के सम्बंध में टाइम्स ऑफ इंडिया ने जुलाई 05, 2021 की रिपोर्ट में टांडा पुलिस स्टेशन प्रभारी विजय वास्कले के हवाले से बताया कि, “हमने मामला दर्ज किया है, हांलाकि शुरुआत में लड़कियाँ अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत करने से हिचक रही थीं और बाद में उन्होंने पुलिस स्टेशन में अपना बयान दिया, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है. मामले में सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.”
इण्डिया टूडे ने भी इस घटना को रिपोर्ट किया था. रिपोर्ट में विजय वास्कले के अनुसार, "यह घटना जून 25, 2021 को हुई. 19 और 20 साल की उम्र की ये दो पीड़िताएं पहले शिकायत दर्ज कराने से डर रही थीं, शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्रवाई शुरू की गई. जिन सात लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमें महिला की मां और भाई भी शामिल हैं."
नाबालिग बच्चे से धार्मिक नारे लगवाने और मार-पीट करने का पुराना वीडियो वर्तमान का बताकर वायरल