फैक्ट चेक

कमलनाथ के चुनावी भाषण का फ़र्ज़ी एडिटेड वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, इसमें कमलनाथ की असली आवाज़ को हटाकर अलग से एक फ़र्ज़ी आवाज जोड़ी गई है.

By - Rohit Kumar | 3 Nov 2023 7:24 PM IST

कमलनाथ के चुनावी भाषण का फ़र्ज़ी एडिटेड वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल

सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ सिंह का एक एडिटेड वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए नज़र आ रहे हैं.

वीडियो में कमलनाथ कहते सुनाई पड़ रहे हैं, "हमारी कांग्रेस की सरकार (मध्य प्रदेश में) बनेगी, तो हम सबसे पहले 'लाड़ली बहना योजना' बंद करेंगे. जिन बहनों को पैसे मिल चुके हैं उन सब के नाम काट देंगे और नये नाम जोड़ेगें. नारी सम्मान योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जिनका नाम भाजपा की 'लाड़ली बहना योजना' में नहीं होगा. यह हमारा वचन है, यह कमल नाथ का वचन है."

वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर 'लाड़ली बहना योजना' बंद करने की बात कह रहे हैं. 

ग़ौरतलब है कि इस महीने मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मध्य प्रदेश में मतदान 17 नवंबर को होगा और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अनेक भ्रामक और झूठे वीडियो-तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. इसी क्रम में यह वीडियो वायरल हो रहा है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, इसमें कमलनाथ की असली आवाज़ को हटाकर अलग से एक फ़र्ज़ी आवाज जोड़ी गई है.

मेरा मध्य प्रदेश नाम के एक फे़सबुक पेज ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "कलंकनाथ ने भरे मंच पर कहा- हमारी सरकार आते ही बंद कर देंगे लाड़ली बहना योजना"



कई अन्य फे़सबुक यूज़र्स ने भी ये वीडियो शेयर किया है. 

प्लेटफॉर्म X पर भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है. 



फ़ैक्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है, इसमें कमलनाथ की असली आवाज़ को हटाकर अलग से एक फ़र्ज़ी आवाज जोड़ी गई है.

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम से रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें MP Congress के वेरिफ़ाइड X अकांउट पर 26 अक्टूबर 2023 की एक पोस्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से मिलती जुलती एक वीडियो शेयर की गई थी. हमें इसी अकाउंट पर 26 अक्टूबर 2023 की ही एक लाइव कवरेज मिली, जिसका शीर्षक है, "Live : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं."


हमने वायरल वीडियो और MP Congress के वेरिफ़ाइड X अकांउट से शेयर की गई मूल वीडियो के बीच तुलना की. 



इस संबोधन में कमलनाथ मध्य प्रदेश और छिंदवाड़ा के बारे में रोजगार और विकास की बात कर रहे हैं. कमलनाथ राज्य में महंगाई और भ्रष्टाचार पर शिवराज सिंह की आलोचना करते हुए भी नज़र आ रहे हैं. हमें इस पूरे संबोधन में कमलनाथ का कोई भी ऐसा बयान नहीं मिला, जिसमें उन्होंने 'लाड़ली बहना योजना' को खत्म करने या उसकी जगह 'नारी सम्मान योजना' लाने की बात कही हो. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की सभी पात्र महिलाएओं के लिए 'लाड़ली बहना योजना' शुरू की थी, जिसकी मासिक भत्ता राशि 27 अगस्त 2023 को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दी है. वहीं इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ता में आने पर 'नारी सम्मान योजना' का वादा किया है. इस योजना में कांग्रेस महिलाओं को हर महीने 1500 रूपये और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की बात कह रही है.

हमें समाचार आउटलेट एनडीटीवी की न्यूज़ वेबसाइट पर एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया कि सोमवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव की शिकायत पर मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री 'लाड़ली बहना योजना' को लेकर कमलनाथ की फ़र्ज़ी आवाज़ से बनाई गई एक वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर एक अज्ञात फोन नंबर के धारक व्यक्ति के खिलाफ संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

Tags:

Related Stories