HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शेयर किया शिवराज सिंह का एडिटेड वीडियो

शिवराज सिंह के क्रॉप्ड वीडियो को शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया कि वीडियो में वह मध्य प्रदेश सरकार की आलोचना कर रहे हैं. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो को मूल संदर्भ से काटकर शेयर किया गया है. असल में शिवराज सिंह झारखंड सरकार की आलोचना कर रहे थे.

By -  Jagriti Trisha |

9 Oct 2024 3:12 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान के एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि उन्होंने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की नेतृत्व वाली अपनी ही भाजपा सरकार की आलोचना की.

इस वायरल वीडियो में शिवराज सिंह कहते नजर आ रहे हैं, "बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया, जिंदगी से खिलवाड़ किया. सत्ता के दलालों ने 17 बार पेपर लीक किए, हर बार धोखे में रखा, करोड़ों रुपये कमा लिए और बच्चों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया. ये यहां का युवा बर्दाश्त नहीं करेगा.."

वह आगे कहते हैं, "यहां बिना लिए-दिए कुछ नहीं होता. बोलो जी तुम क्या-क्या खरीदोगे... यहां हर चीज बिकती है, ये बेच रहे हैं... ये पोस्टिंग बेचते हैं, ये नौकरी बेचते हैं और खनिज की लूट हो रही है, पैसा सारा इनके घरों में जा रहा है, तबाह और बर्बाद कर दिया..."

बूम ने पाया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा शिवराज सिंह चौहान का शेयर किया गया यह वीडियो क्रॉप्ड है. मूल वीडियो में उन्होंने झारखंड में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सरकार के लिए यह बयान दिया था.

एक्स पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, 'अरे, अरे, अरे...अरे शिवराज जी इतना भी सच नहीं बोलना था.. खैर आपने सही कहा, आपके और आपके बाद भी प्रदेश में यही सब हो रहा है..मगर आपको यह समझ भी आया तो प्रदेश के मुखिया की कुर्सी से उतरने के बाद..'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

इसके अलावा, मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने भी अपने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा, 'मोहन सरकार की बखिया उधेड़ते हुए शिवराज सिंह चौहान जी! आपने तो अपनी ही सरकार के काले कारनामों के धागे खोल दिये! आपने जो कहा वो सब बातें केंद्र की #मोदी_सरकार और मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की हैं. पेपर लीक कांड किससे छुपा है!...'


पोस्ट का आर्काइव लिंक.

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो क्रॉप्ड है

संबधित कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें शिवराज सिंह चौहान के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 2 अक्टूबर का शेयर किया गया मूल वीडियो मिला.

लगभग एक मिनट के इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में शिवराज पहले वायरल वीडियो वाली बातें दुहारतें हैं फिर अंत में वह कहते हैं, "...इसलिए झारखंड को बचाना है, और विशेषकर माटी, बेटी और रोटी.." इससे साफ है कि वीडियो को इसके मूल संदर्भ से काटकर प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है..."

शिवराज के एक्स हैंडल पर भी यह वीडियो मौजूद है.

Full View


शिवराज सिंह ने झारखंड के हजारीबाग में दिया था यह बयान

किसान तक, एमपी तक और मुखर संवाद के यूट्यूब चैनल के अलावा आईएएनएस के एक्स हैंडल पर भी इस बयान का वीडियो देखा जा सकता है. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवराज सिंह ने झारखंड के हजारीबाग में झारखंड सरकार के खिलाफ यह बयान देते हुए कांग्रेस और जेएमएम पर बच्चों का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया. 

Full View


इसके अलावा, मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने भी अपने एक्स पर वीडियो का लंबा वर्जन शेयर करते हुए कांग्रेस द्वारा किए गए दावे का खंडन किया.



असल में झारखंड में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच बीते 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के हजारीबाग में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भी शामिल थे. इस दौरान उन्होंने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए यह बयान दिया था.

Tags:

Related Stories