HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

भ्रष्टाचार पर बोलते MP CM मोहन यादव का पुराना वीडियो वर्तमान का बताकर वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2022 का है जब जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव राजगढ़ के मंगल भवन में जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे.

By - Rohit Kumar | 16 Dec 2023 3:49 PM IST

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का पुराना वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पटवारी और तहसीलदार को भ्रष्टाचार करने पर सस्पेंड करने की बात कहते नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र वीडियो को मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद का बताकर शेयर कर रहे हैं. 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2022 का है, जब मध्य प्रदेश के तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव राजगढ़ के मंगल भवन में जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. 

ग़ौरतलब है कि अभी नवंबर 2023 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं हैं. मध्य प्रदेश की उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक मोहन यादव ने दिसम्बर 13, 2023 को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी संदर्भ से जोड़कर ये दावा वायरल किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में मोहन यादव कह रहे हैं "सभी योजनाओं के परिपेक्ष्य में कोई भी छोटी-मोटी कमी भी हो तो माफ़ करना, लेकिन सबको लेकर के चलना और यह पटवारी, गिरदावार, तहसीलदार कान खोल कर सुन लें  अगर बेईमानी करते दिखेगें तो यहींं सस्पेंड कर देंगे."

एक फे़सबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी"


कई अन्य यूज़र ने भी इसी दावे के साथ ये वीडियो शेयर किया है. 

यूट्यूब पर भी यह वीडियो काफ़ी वायरल है. 



फै़क्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2022 का है, जब मध्य प्रदेश के तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव राजगढ़ के मंगल भवन में जनसमस्या निवारण शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. 

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. हमें मई 19, 2022 की भास्कर की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली, जिसमें शामिल वीडियो में 0 मिनट 48 सेकण्ड से 01 मिनट 06 सेकण्ड के बीच इस वायरल वीडियो वाले हिस्से को देखा जा सकता है.  



रिपोर्ट में बताया गया कि मंगलवार को राजगढ़ के मंगल भवन में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव भी पहुंचे थे.

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि "मध्य प्रदेश के तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री और प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि छोटी मोटी गलती भी हो तो माफ करना लेकिन सबको साथ लेकर चलना और पटवारी गिरदावर और तहसीलदार कान खोलकर सुन ले अगर बेइमानी करी तो यही सस्पेंड कर देंगे. यहीं टांग कर जाएंगे. इनको नौकरी करने लायक नहीं छोड़ेंगे. प्रत्येक श्रेणी के लोगों को लाभ दिलाने की हमारी जवाबदारी है"

हमें पंजाब केसरी के फे़सबुक पेज पर भी मई 18, 2022 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. जिसमें बताया गया कि पटवारी, गिरदावर, तहसीलदार को मंत्री मोहन यादव की चेतावनी "कान खोलकर सुन लें-अगर बेइमानी की तो टांग दिया जाएगा,नौकरी लायक नहीं छोड़ेंगे"

Full View

इसके अलावा पत्रिका न्यूज़ वेबसाइट पर भी मई 17, 2022 को प्रकाशित इस खबर को देखा जा सकता है.  

Tags:

Related Stories