HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
बिहार चुनाव 2025No Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

फैक्ट चेक: लखनऊ के मॉल में चीता घुसने का वायरल वीडियो AI जनरेटेड है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो वास्तविक नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.

By -  Jagriti Trisha |

27 Oct 2025 6:32 PM IST

लखनऊ के फीनिक्स यूनाइटेड मॉल में चीते के घुसने का दावा करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर वीडियो को साझा करते हुए लिख रहे हैं कि अब गांव ही नहीं शहर भी जंगली जानवरों से सुरक्षित नहीं हैं.

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल दावा गलत है. शेयर किया जा रहा वीडियो असली नहीं है बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से निर्मित किया गया है. कई एआई डिटेक्शन टूल ने भी इसकी पुष्टि की है.

सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चीता एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अंदर उछल-कूद करता दिख रहा है. यूजर इस वीडियो को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि शहर के फीनिक्स मॉल में चीता घुस आया है. (आर्काइव लिंक)

पड़ताल में क्या मिला:

मूल वीडियो के विश्लेषण और एआई डिटेक्टर टूल्स की जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो वास्तविक नहीं है.

एक एआई फिल्ममेकर ने बनाया है यह वीडियो

वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें aikalaakari नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर 15 अक्टूबर का शेयर किया गया मूल वीडियो मिला. इसके कैप्शन के मुताबिक इसे @higgsfield.ai पर OpenAI के टूल Sora 2 के जरिए बनाया गया है, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को रियलिस्टिक वीडियो में बदलता है. मूल वीडियो में भी नीचे HIGGSFIELD AI का वाटरमार्क मौजूद है.

इस इंस्टाग्राम यूजर ने खुद को एक एआई फिल्ममेकर बताया है. इनके अकाउंट पर बाघ-चीते जैसे जानवरों के इस तरह के कई एआई वीडियो देखे जा सकते हैं. 

एआई जनरेटेड है वीडियो 

हमने वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि इसमें वह तमाम विसंगतियां मौजूद हैं जो अमूमन एआई जनरेटेड कंटेंट में पाई जाती हैं. उदाहरण के तौर पर वीडियो में दिख रहे लोगों की शारीरिक बनावट और चाल-ढाल असामान्य और अजीब है. एक दृश्य में स्पष्ट देखा जा सकता है कि ऊपर जाने वाली एक्सलेटर पर एक युवती नीचे की ओर उतर रही है.

पुष्टि के लिए हमने वीडियो को एआई डिटेक्टर टूल DeepFake-O-Meter और Hivemoderation पर चेक किया. DeepFake-O-Meter के कुछ मॉडल्स ने इसके शत प्रतिशत एआई जनरेटेड होने की संभावना जताई. वहीं टूल Hivemoderation ने भी वीडियो के एआई जनित होने की संभावना 75.3 प्रतिशत बताई.



अंत में लखनऊ में हुई ऐसी घटना की जानकारी के लिए हमने इससे संबंधित खबरों की तलाश की. हमें शहर के फीनिक्स मॉल में हुई ऐसी किसी घटना से जुड़ी कोई हालिया न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि पिछले महीने लखनऊ के कुछ रिहायशी इलाकों में तेंदुए दिखाई देने के दावे किए गए थे, जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया था. उस समय भी ऐसे कई एआई वीडियो वायरल हुए थे. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था.



Tags:

Related Stories